धमतरी

तेन्दूपत्ता संग्रहण शुरू, 28 समितियों से 26 हजार 800 मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य
09-May-2023 3:35 PM
तेन्दूपत्ता संग्रहण शुरू, 28 समितियों से 26 हजार 800 मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य

धमतरी, 9 मई। जिले में तेन्दूपत्ता तोड़ाई एवं संग्रहण-2023 का कार्य रविवार 07 मई से प्रारम्भ हो गया है। वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि इस साल जिले के 27 ग्रामों में स्थित 28 समितियों के जरिए कुल 26 हजार 800 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि 16 हजार 944 संग्राहकों के द्वारा अब तक कुल 5452.8 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण किया जा चुका है, जिसकी कीमत दो करोड़ 18 लाख 11 हजार रूपए है। बताया गया है कि इस वर्ष जिले की बोराई, तुमड़ीबहार, निर्राबेड़ा, अमाली, नगरी, रतावा, सेमरा, बेलरगांव, घोटगांव, गट्टासिल्ली, राजपुर, दुगली, जबर्रा, मारागांव, सिंगपुर, गेदरा, मोंगरागहन, बरबांधा, चनागांव, डोकाल, बिरझुली, खड़मा, पठार, मोहंदी अ, मोहंदी ब, छुही अ, कुकरेल और अछोटा समिति में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। दो दिनों में 20.35 प्रतिशत मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news