धमतरी

भूषण को मिली ट्रायसिकल
09-May-2023 4:37 PM
भूषण को मिली ट्रायसिकल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 मई।
जिले के आमजनों की समस्याओं, शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन का आयोजन कलेक्टोरेट में किया जाता है। जहां लोग कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्याओं-शिकायतों के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत करते है। 

जनदर्शन में धमतरी जिले के ग्राम बोरिदखुर्द निवासी 34 वर्षीय भूषण साहू ने समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदाय की जाने वाली ट्रायसायकिल हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर श्री रघुवंशी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूषण साहू को तत्काल ट्रायसायकिल प्रदान करने सहित शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलायें। 

कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि जिले के प्रत्येक दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाय जाए, इसके लिए अधिकारी स्वयं पहल करें। कार्रवाई करते हुए संयुक्त कलेक्टर और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भूषण साहू को ट्रायसायकिल प्रदान की।

दिव्यांग भूषण ने बताया कि उसने कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में ट्रायसायकिल प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे ट्रायसायकिल दिला दी, जिसके लिए उसने कलेक्टर को धन्यवाद दिया। श्री भूषण साहू काफी खुश नजर आए। 

उन्होंने बताया कि पहले किसी भी काम या आने-जाने के लिए उसे दूसरे पर निर्भर रहना पड़़ता था, लेकिन अब उसे किसी सहारे की जरूरत नहीं है। अब वह अपने कामों को स्वयं पूरा कर सकता है। उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले के लगभग 75 हजार हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। इसमें से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 18 हजार 100, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 7 हजार 466, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना से 1 हजार 325, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 10 हजार 418, सुखद सहारा पेंशन योजना से 7 हजार 688, मुख्यमंत्री नवीन पेंशन योजना 29 हजार 405 और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना से 307 हितग्राही शामिल है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news