धमतरी

गांवों में बच्चों के लिए समर कैंप कल से
13-May-2023 3:37 PM
गांवों में बच्चों के लिए समर कैंप कल से

कुरुद, 13 मई। परिक्षेत्र साहू समाज बानगर द्वारा 14 से 25 मई तक प्रत्येक गांव में बाल रचनात्मक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों को नि:शुल्क कला, कौशल, ,जिज्ञासा,आत्मविश्वास एवं रचनात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

ग्राम मोंगरा खैरा, कोकड़ी, कातलबोड़, डांडेसरा, बानगर, परसवानी, मंदरौद, सिंधौरी, जोरातराई, सेलदीप में आयोजित शिविर के संबंध में शिक्षक मनोज साहू ने बताया कि हर बच्चा जन्म से विलक्षण से परिपूर्ण होता है, जरुरत होती है, उसकी प्रतिभा को पहचानने और उसे अवसर प्रदान करने की। इसीलिए कर्मचारी प्रकोष्ठ के सहयोग से गांवों में बारह दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया जा रहा है। जिससे बच्चों तथा शिक्षकों के बीच मित्रवत संबंधों को मजबूत करना, समुदाय के साथ बेहतर तालमेल, बच्चों में अभिव्यक्ति क्षमता, कला कौशल, वैज्ञानिक सोच, नेतृत्व क्षमता का विकास करना सिखाया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news