धमतरी

केपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा शुरू
13-May-2023 3:41 PM
केपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 मई।
फ्रेंड्स क्लब के बैनर तले कुरुद में आयोजित कलीराम चंद्राकर स्मृति अंतरराज्यीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिभा अजय चंद्राकर, ज्योति भानु चंद्राकर आदि भाजपा नेताओं के आतिथ्य में हुआ। 

खेल मेला मैदान में शुक्रवार शाम केपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जिसमें  नागपुर, माना, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, भानुप्रतापपुर, मैनपुर, रायपुर, कुंमली, अभनपुर, भिलाई, ओवरटेकर रायपुर, एलिड क्लब रायपुर, स्ट्रायकर जगदलपुर, झारसुगुड़ा, आरंग, बसना, बालोद, दुर्ग, गरियाबंद, नारायणपुर, धमतरी, नयापारा, कवर्धा, कुरुद और कांकेर आदि शहरों की करीब 32 टीमें हिस्सा लेंगी। उद्घाटन मैच  गरियाबंद और माना(रायपुर) के बीच हुआ। 

आयोजन समिति अध्यक्ष विनोद गोस्वामी ने बताया कि स्पर्धा में  प्रथम पुरुष्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार की राशि पचास हजार रुपये दिया जाएगा। आगामी 22 मई को समापन समारोह में टीवी कलाकार दीपिका गोयल एवं विधायक अजय चन्द्राकर विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित करेंगे। 

इस मौके पर भानु चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर, सुरेश अग्रवाल, तिलोक जैन, राजकुमार रात्रे, हरीश देवांगन, वीरेंद्र बैस, संजय ध्रुव,कृष्णकांत साहू, प्रभात बैस, थानेश्वर साहू, संजय चंद्राकर, रवि सिन्हा, मलय चंद्राकर, टिकेश्वर  चंद्राकर, लक्ष्मी यादव, सूर्य चंद्राकर, दद्दू बैस, अमित निषाद आदि उपस्थित थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news