रायपुर

10 दिवसीय समर कैंप खत्म बच्चों ने सीखा योगा और इंग्लिश
13-May-2023 3:56 PM
10 दिवसीय समर कैंप खत्म बच्चों ने सीखा योगा और इंग्लिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई।
 प्राथ 0 शाला अमलीडीह मे अजीम प्रेमजी फाऊडेशन तथा सामाजिक संस्था सहयोग एक कोशिश के सहयोग तथा प्रधान पाठक  आनंद मसीह के मार्गदर्शन में  दस दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया। 

प्रतिदिन कैम्प की शुरुवात योगा व मेडिटेशन से शुरू होती थी जिसमे समाज सेविका श्रीमती मोनिका बागरेचा बच्चों को प्रतिदिन योगा और मेडिटेशन करवाती थी उसके बाद फाऊंडेशन के श्री राकेश  व्दारा खेलखेल मे बच्चो को हिन्दी, अंग्रेजी भाषा तथा गणित के कौशल सीखाते थे प्रतिदिन बच्चों को नई नई चीजे सीखाई गई जैसे कि पेटिंग, स्केचिंग, आर्ट क्राफ्ट वर्क,कर्ससिव राइटिंग, यातायात के नियम, सामान्य ज्ञान की जानकारी आदि।

45 से 50 बच्चे प्रतिदिन उपस्थित रहते थे। शुक्रवार को समर कैम्प मे नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे डाश अर्पण चतुर मोहता डा. सुरभि चतुर मोहता, डा. बेनजीर बट्ट और डा. फैजान खान ने अपनी सेवाये दी। सौ से अधिक मरिजो का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हे नि: शुल्क दवाईया प्रदान किया गया। शनिवार को समर कैम्प का समापन किया गया जिसमे समाज सेवी  बसंत बागरेचा,स्थानिय पार्षद श्रीमती संध्या नानू ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि नानू ठाकुर, समाज सेविका श्रीमती मोनिका बागरेचा, प्रधान पाठक,  आनंद मसीह और गणमान्य नागरिक शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news