रायपुर

बिजनेस साफ्टवेयर बनाने का झांसा देकर 5 लाख ठगे
13-May-2023 7:28 PM
बिजनेस साफ्टवेयर बनाने का झांसा देकर 5 लाख ठगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मई। तेलीबांधा इलाके में एक  ट्रेवल्स के कम्पनी के संचालक से ऑनलाईन ठगी हो गई। आरोपी मोबाइल धारक ने बिजनेस साफ्टवेयर बनाने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी कर ली।

 ट्रेवल्स के संचालक रमन जदवानी ने तेलीबांधा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका अजय ट्रेवल्स के नाम से विशालनगर में ट्रेवल्स कम्पनी का ऑफिस है। जहां पर लोग फोन कर गाडिय़ों की बुकिंग कराते हैं। रमन ने बताया कि 29फरवरी को उसके मोबाइल पर मोबाइल नम्बर 8910782441,9330731374 से फोन आया था। जिसमें उसने अपना नाम सूर्या शर्मा बताया। कहा,कि मैं साफ्ट वेयर डिजाइनर हुं, और बिजनेस के ग्राथ के लिए ऑनलाइन बिजनेस के लिए साफ्टवेयर का डिजाइन करता हुं, और कम्पनी के ऑनलाइन वेबसाइट पेज डिजाइन करने की बात कही। इस पर रमन जदवानी उसके झांसे में आ गया। और उसने वेबसाइट डिजाइन करने को कहा। इस पर आरोपी ने पैसों की मांग की और उसे अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने को बात कही। बताए गए खाता में पैसा भेजने के बाद आरोपी ने रमन जदवानी के खाता से धोखे से 5 लाख रूपए को निकाल लिए। रमन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइन धारक के खिलाफ धारा 420,406, 120 बी का अपराध दर्ज किया। बताए गए नम्बर और वेबसाइट से अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news