रायपुर

एयरपोर्ट समिति की बैठक में शर्मा और राज के बीच तू-तू-मैं-मैं, इस्तीफा
13-May-2023 7:35 PM
एयरपोर्ट समिति की बैठक में शर्मा और राज के बीच तू-तू-मैं-मैं, इस्तीफा

इंटरनेशन फ्लाइट शुरू करने का मुद्दा उठाया विग ने

कई जिम्मेदार अफसर बैठक में नहीं आए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,13 मई। शनिवार को रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन एवं यात्री सुविधा सलाहकार समिति की बैठक हंगामेदार रही। बैठक में दो सदस्यों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। इससे नाराज एक सदस्य डॉ. सलीम राज ने एजेंडा का फोल्डर और अपना इस्तीफा फेंक आए। इस बैठक की अध्यक्षता सांसद सुनील सोनी कर रहे थे।

बैठक में एयरपोर्ट डॉयरेक्टर नितिन जैन, सीआरपीएफ और बीएसएफ के डीआईजी, रायपुर कलेक्टर, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा नेता रमेश ठाकुर, डॉ. राज और आकाश विग सदस्य हैं।  लेकिन आज की बैठक में रायपुर कलेक्टर डॉ. भूरे, सीआरपीएफ के डीआईजी और सुंदरानी नहीं आए। बस यहीं से विवाद की शुरूआत हुई।

बैठक के एजेंडे में रायपुर से इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट की सुविधा, हवाई पट्टी का विस्तार, पार्किंग ठेका और एक्स-रे मशीनों की स्थापना शामिल थे। बैकक में चर्चा के दौरान सदस्यों ने पार्किंग कर्मियों द्वारा यात्रियों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार का मुद्दा उठाते हुए ठेकेदार को नोटिस देने कहा। इसी तरह से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने के मुद्दे पर आकाश विग ने कहा कि रायपुर से चूंकि लाखों यात्रियों की आवाजाही के आंकड़े हैं और ये सभी कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए विदेश जाते हैं। इनमें पर्यटक भी हैं वहां का कामगार भी। इसलिए सीधी फ्लाइट की सुविधा दी जानी चाहिए। इस पर डायरेक्टर जैन ने कहा कि समिति के इस सुझाव को वे एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजेंगे।

बैठक में सुरक्षा को लेकर मुद्दा उठा तो सीआरपीएफ के डीआईजी की जगह आए उनके प्रतिनिधि ने अपनी बात रखनी चाही। इस पर डॉ. राज ने यह कहकर रोका कि आप निर्णय ले सकते हैं तो बैठक में रहिए और बोलिए। आपके साहब को जब समय नहीं है और क्या हम लोग फुर्सत में हैं। इस पर सत्यनारायण शर्मा ने गलत बयानी की बात कही तो डॉ. राज बिफर पड़े और समिति का कांग्रेसीकरण न करने को कहा। वे यहीं नहीं रूके, हाथ में रखा फोल्डर फेंकते हुए मैं इस्तीफा देता हूं कहकर निकल गया।

 बैठक में सदस्यों ने एयरपोर्ट से रायपुर शहर के लिए ई-ऑटो रिक्शा शुरू करने का सुझाव दिया। इसी तरह से हवाई पट्टी के विस्तार, तीन एक्स-रे मशीन और 9 लगेज बेल्ट लगाने के भी प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news