धमतरी

दीदी मंडई बना कांग्रेसी कार्यक्रम-प्रेमलता नागवंशी
13-May-2023 8:14 PM
दीदी मंडई बना कांग्रेसी कार्यक्रम-प्रेमलता नागवंशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 13 मई। भाजपा जिला मंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके भूपेश सरकार पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि 11 मई को शासन द्वारा आयोजित दीदी मंडल कार्यक्रम पूरी तरीके के कांग्रेस पार्टी का निजी कार्यक्रम बन गया है।

उन्होंने कहा कि दीदी मंडई कार्यक्रम में भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधि, पार्षद, जनपद सदस्य को नहीं बुलाया गया, वहीं कांग्रेस के हर नेता को आमंत्रण और कार्यकर्ता को आमंत्रण देकर बुलाया गया। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए किसी भी पार्षद, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष का कार्ड में नाम नहीं डाला।

नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला का नाम तक उन्होंने कार्ड में नहीं डाला। सरकार द्वारा जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधियों का इस तरह का अपमान निंदनीय है।

उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार थी, तब ऐसा कभी किसी जनप्रतिनिधि का उपेक्षा नहीं की गई। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की शराब नीति पर सवाल उठाए और अभी उजागर हुए 2 हजार करोड़ के घोटाला की निंदा की एवं पूर्ण शराबबंदी के भूपेश सरकार के झूठे वादे के बारे में बताया। पवित्र गंगाजल की झूठी कसम खाने वाले भूपेश सरकार एक ओर दीदी मंडई का आयोजन कर रहा है दूसरी ओर शराबबंदी के अपने वादे को पूरा करने में असमर्थ है।

 उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है और ठगने वाले इस भूपेश सरकार को चुनाव में सबक सिखा कर रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news