रायपुर

गोदावरी इस्पात पहुंचे ट्रक में कोयला नहीं पत्थर- मिट्टी लोड था, ड्राइवर हिरासत में
15-May-2023 4:31 PM
गोदावरी इस्पात पहुंचे  ट्रक में कोयला नहीं  पत्थर- मिट्टी लोड था, ड्राइवर हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मई। 
शारडा इस्पात उद्योग में कोयले की हेराफेरी का मामले के खुलासे के बाद उरला,सिलतरा के अन्य उद्योगों के  प्रबंधन चौकन्ने हो गए हैं । दो दिन पहले इसी तारतम्य में गोदावरी इस्पात सिलतरा में भी कोयले की जगह पत्थर- मिट्टी की खेप पकड़ाई।

धरसींवा पुलिस के मुताबिक 13 मई को  दोपहर ढाई बजे गोदावरी इस्पात प्लांट में ट्रक क्रमांक ष्द्द-04-द्वद्द 4911 में कोयला आया था। क्वालिटी चैकिंग कर्मी दिनेश बारीक ने उसमें से कुछ टुकड़े निकाल कर सेंपल टेस्टिंग के लिए भेजा। इस दौरान पता चला पूरे  ट्रक में कोयले की जगह पत्थर, मिट्टी लोड है। 

दिनेश ने कंपनी प्रबंधन को सूचित करने के बाद उनके निर्देश पर धरसीवां थाने में धारा 407,120 के तहत अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कराया। पुलिस ड्राइवर के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। टीआई ने बताया कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे हुई पूछताछ में काफी जानकारियां मिली है। इनके आधार पर कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। इससे पहले शारडा स्टील्स में ऐसी की धोखाधड़ी कर रहे चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news