रायपुर

कमल विहार ट्रांसफॉर्मर यार्ड के चोर पकड़ाए, कबाड़ी कराता था चोरी
15-May-2023 4:34 PM
कमल विहार ट्रांसफॉर्मर यार्ड के चोर  पकड़ाए, कबाड़ी कराता था चोरी

अब तक हो चुकी है ढाई करोड़ की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मई।
कमल विहार प्रोजेक्ट क्षेत्र से लाखों के ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स एवं अन्य सामग्री चोरी करने वाले 01 कबाड़ी समेत तीन चोर गिरफ्तार किए गए हैं। आरडीए  के ट्रांसफर्मर यार्ड में  पिछले लंबे अर्से से लगातार चोरी की घटनाएं होती रही हैं। और अब तक करीब 2.50 करोड़ के बिजली के सामान, बाउंड्री की ग्रील आदि चोरी किए जा  चुके थे। 

चोरी के इन आरोपियों में  मोह. साजिद खान  की डूमरतराई सब्जी मण्डी मेन रोड कबाड़ी की दुकान है। जो अपने धंधे के लिए  दो अन्य राम कल्हडिया, नीतिन कामड़े के साथ मिलकर  चोरी करता, करवाता था। इनके पास से लाखों के ट्रांसफॉर्मर सामान व अन्य चोरीशुदा सामान जप्त किये गएवहैं। इनमें   एक वीसीबी , फ्यूज 3 , 11 के. वी. 240 स्क्वा. मीमी. केबल, कॉपर कंट्रोल केबल 10 मीटर, ट्रांसफॉर्मर के अंदर का टेप चेंजर  1 यूनिट , एल्यूमिनियम केबल 20 मीटर, एल्यूमिनियम बस बार तथा  ट्रांसफर्मर पत्ती, एल्यूमिनियम, तार जाली, लोहे के रॉड, ट्रांसफर्मर मशीन, केबल वायर सर्विस, ट्रांसफर्मर के अन्य सामान के साथ  आटो क्रमांक सी जी 04 एम पी 4982  शामिल है। सामानों का कुल वजन  20 क्विंटल है। इनके खिलाफ मुजगहन  पुलिस ने  धारा 379 भादवि.  का अपराध दर्ज किया है।

आरडीए के इंजीनियर सुरेश कुमार कुंजाम ने  रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कमल विहार प्रोजेक्ट  के ट्रांसफार्मर यार्ड  से संबंधित  30-35 ट्रांसफार्मर, फिडर पिलर, एलटी पैनल, एचवीएस पैनल, एलबीएस पैनल आदी रखा हुआ है। इन्हें अज्ञात चोर   13 जनलरी 23 के पूर्व चोरी कर गए । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news