रायपुर

गोढ़ी गोठान में बवाल, साव मीडिया को लेकर गए थे
15-May-2023 4:36 PM
गोढ़ी गोठान में बवाल, साव मीडिया को लेकर गए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मई।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव के मंदिर हसौद के ग्राम गोढ़ी पहुंचने से पहले सोमवार को सुबह-सुबह मारपीट हो गई।  साव वहां गोठान का निरीक्षण करने वाले थे, और खामियां गिनाने के लिए मीडिया की टीम को साथ ले जा रहे थे। इससे पहले ही वहां वीडियो बना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस समर्थकों ने मारपीट की। 

जिला ग्रामीण अध्यक्ष अनिमेश कश्यप (बॉबी) ने आरोप लगाया कि  जिला महामंत्री फणेन्द्र वर्मा के साथ गोढ़ी के सरपंच, और उनके करीबी लोगों ने मारपीट की है। इस पूरे मामले की मंदिर हसौद थाने में रिपोर्ट लिखाई जा रही है।

गोढ़ी महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस का गृहग्राम है, लेकिन वहां का सरपंच कांग्रेस से जुड़ा है। गोढ़ी में गोठान का निर्माण भी हुआ है, और इसमें अनियमितता को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष साव गोठानों में कथित तौर पर अनियमितता के मुद्दे को प्रदेशभर में प्रचारित करने के लिए मीडिया की टीम लेकर दोपहर 2 बजे वहां पहुंचने वाले थे कि इससे पहले ही वहां मारपीट हो गई। इसके बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजी गई है।  

इसके बाद सभी भाजपा कार्यकर्ता मंदिर हसौद थाने पहुंचकर प्रदर्शन, नारेबाजी, और धरने पर बैठ गए। ये लोग मारपीट करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एफआईआर की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ये गोठान में झंडा लगाने, और वीडियो बनाने को लेकर मारपीट हुई। 

13 सौ करोड़ का गोठान घोटाला-साव

मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि कांग्रेस राज में 1300 करोड़ का गोठान घोटाला किया गया है।  सभी ने गौठान का हाल देखा जिसमे न गाय मिली,न गोबर बेचा जा रहा था गोठान में गाय के रखरखाव हेतु कोई व्यवस्था नहीं मिली ऐसा लगा यहां कभी गाय रही ही नही। कांग्रेस की सरकार जबसे सत्ता में आयी है, उसने बेदर्दी से प्रदेश के संसाधनों की लूट की है। रोज़ प्रकाश में आते घपले-घोटालों की खबरों से छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कलंकित किया है। सबसे शर्मनाक घोटाला इस सरकार ने गोमाता के नाम पर किया है। कथित नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के नाम पर इसने वोट हासिल किया। छत्तीसगढियों की भावना से खिलवाड़ किया । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news