रायपुर

नियमों का उल्लंघन करने वाले 174 ऑटो चालकों पर कार्रवाई
16-May-2023 7:14 PM
नियमों का उल्लंघन करने वाले 174 ऑटो चालकों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मई। यातायात पुलिस ने शहर में चलने वाले सवारी ऑटो की जांच की। सडक़ पर आवाजाही में बाधा और नो पार्किंग में खड़े, बिना बीमा, बिना वर्दी और क्षमता से  अधिक सवारी बैठाने वाले  ऑटो चालकों पर कार्रवाई की है। ऐसे करीब 174 सवारी ऑटो चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की चालानी कार्रवाई की गई।

यह अभियान शहर के अलग-अलग मार्गों,चौक चौराहों का चलाया गया। इसमें यातायात पुलिस के लगभग 50 अधिकारी- कर्मचारी तैनात किए गए। नियमों का उल्लंघन करने चाले ऑटो चालकों की  शिकायत मिलने पर यातायात पुलिस  विशेष अभियान चलाया। इसमें लापरवाही पूर्वक नो पार्किंग में सवारी चढ़ाने उतारने वाले, ऑटो में बगल सवारी बैठाकर चलाने वाले बिना वर्दी के सवारी ऑटो चलाने वाले एवं बिना बीमा के वाहन संचालित 174 सवारी ऑटो चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news