रायपुर

स्वार्थी व्यक्ति ही सबसे ज्यादा तनावग्रस्त, कलयुगी जीवन में यह समझाना है-सोनी
16-May-2023 7:15 PM
स्वार्थी व्यक्ति ही सबसे ज्यादा तनावग्रस्त, कलयुगी जीवन में यह समझाना है-सोनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मई। दीनदयाल उपाध्याय ओडिटोरियम में  20 मई को कलयुग की महाभारत भाग 1 का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंगलवार को माधव सेना के फाउंडर आदेश सोनी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि केवल अपने लिए जीने वाला व्यक्ति कभी आनंदमय नहीं रह सकता। स्वार्थी व्यक्ति ही सबसे ज्यादा तनावग्रस्त परिस्थिति में पड़ता है। कलयुगी जीवन में यहसमझाना है की कैसे गलत का साथ देकर एक महान शक्तिशाली और ज्ञानी होने के बाद भी हम अंगराज कर्ण का किरदार निभाते है।

उन्होंने कहा कि महाभारत का मंचन में महाराज शांतनु के अस्तित्व से लेकर महाभारत के शुरुआत तक का वर्णन है। जिसे डांस, स्पीच, वीडियो, इमेज और स्किट के रूप में दर्शाया जाएगा। चिकित्सा / मेडिकल कम आय या मध्यम वर्ग व्यक्तियों एवं अस्पताल के बीच एक हेल्पलाइन और एप्लीकेशन के जरिये इमरजेंसी में ये सुविधाएं प्रदान की जाएगी। कानून/लॉ सजा से ज्यादा भयानक होता है, सजा का भय उस भय पर नियंत्रण रख उचित एक्शन लेने के लिए काउंसलिंग। शिक्षा- श्रीमद् भगवद गीता एवं महाभारत का विस्तार एवं वर्णन। पशु-पक्षी / एनिमल्स इमरजेंसी के लिए 24/7 एम्बुलेंस एवं डॉक्टर की सुविधा बेजुबानों के पानी पीने हेतु 5000 घरों में सीमेंट टैंक लगवाना। गायों के लिए 5000 रेडियम बेल्ट्स।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news