रायपुर

2014 के बाद का वोटर यूपीए के नहीं मोदी के काम जानता हैं उसे जोडक़र रखें
16-May-2023 7:19 PM
2014  के बाद का वोटर यूपीए के नहीं मोदी के काम जानता हैं उसे जोडक़र रखें

कार्यसमिति में ओम माथुर ने कहा, संपर्क से समर्थन अभियान शुरू करेगी भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मई। भाजपा कार्यसमिति सदस्यों से प्रभारी ओम माथुर ने संपर्क से समर्थन अभियान का कार्यक्रम देते हुए. कहा कि केवल राम-राम, हाय- हैलो करके नहीं आना है।  एक वोटर से भी मिले ते उसे भी हमारा बनाकर आए।

ठाकरे परिसर में चल रही बैठक में माथुर ने यूपी और राजस्थान के कुछ उदाहरण देते हुए कहा कि कृषि, व्यापारियों, डाक्टर्स ,इंजीनियर्स,स्कूल शिक्षक, कालेज-विवि के प्रोफेसर के सम्मेलन किए। केंद्र सरकार के उनके लिए किए काम, योजनाओं की जानकारी दे। उनसे फीडबैक, सुझाव लें। इनका पालिटिकल माइलेज होता है । यह बैठक केवल मार्गदर्शन सी नहीं कंसर्न लेने की बैठक है । हर नेता, पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ अपने लिए नवाचार सोचे और वह कार्यक्रम कर लें। आपको पूरी छूट है। माथुर ने कहा कि  ये आयोजन एक, एक शक्ति केंद्र तक करें। उन्होंने कहा कि इस बार ढाई लाख नये मतदाता जुड़े हैं। महिला मोर्चा, युवा मोर्चा इनके सम्मेलन करे। इन्हें अपने से जोड़े । ये मतदाता यपीए-1,2 के नहीं जानते।2014 के बाद का यह मतदाता पीएम मोदी और उनके कार्यों को ही जानता है ।उन्हें 9 साल के काम गिनाए, बताएं। इनसे लाइव कांटैक्ट रखें। यह कैलिबर फोर्स है, इसके खड़े रहें। ये भाजपा के पक्के वोटर है ।

माथुर ने कहा कि पार्टी को बनाने वाले अब शारीरिक रूप से कमजोर हो गये हैं लेकिन मनोबल बहुत है। ऐसे वरिष्ठ नेताओं को अपने घर भाजन,चाय पर बुलाकर चर्चा करें उनके अनुभव या लाभ लें।

इससे पहले पूर्व सीएम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने सी एम बघेल के भ्रष्टाचार पर संबोधन दिया । उन्होंने कहा कि नरवा-गरवा, पीडीएस, शराब और अब गौठान के नाम पर हजारों करोड़ का घोटाला किया गया । चावल घोटाला तो 600 करोड़ का है। सरकार ने विस में ही स्वीकार किया है। कार्रवाई दुकानदार पर। पूरी गड़बड़ी फूड डायरेक्टोरेट के अफसरों ने की। शराब घोटाले और शराब बंदी को लेकर महिलाओं के बीच जाकर बताया जा सकता है कि सरकार ने छह हजार करोड़ का घोटाला किया है। 1900 करोड़ का गौठान घोटाला, कोयला घोटाले में हुई वसूली के गांव-गांव में चौपाल लगाकर बताया जाए। उन्होंने कहा कि मोदी जी के  9 और  छत्तीसगढ़ में 15 सरकार के कामों की जानकारी निसंकोच लोगो को बताए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news