रायपुर

मंगलवार को जितने पत्रकार उतनी स्टोरियां बन रही थीं-सीएम बघेल
17-May-2023 5:14 PM
मंगलवार को जितने पत्रकार उतनी स्टोरियां बन रही थीं-सीएम बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मई। मंगलवार को हाऊस में हुई बड़ी बैठक को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने आज कहा कि गजब की कहानी बन गई। जितने मुंह उतनी बातें इस वजह से ट्रेम्प्रेचर बहुत ही ज्यादा हाई हो गया है। जितने पत्रकार उतनी ही स्टोरी बन रही। मुख्य रूप से बात यह है कि आने वाले समय में हर संभाग में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होना है। उसकी तिथि और आयोजन के तरीकों पर चर्चा हुई। 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बड़ा कार्यक्रम होना उस की रूपरेखा तय हुई है। पाटन में भरोसे का सम्मलेन होना है संभागीय स्तर पर भी सम्मलेन होगा। बाहर कई तरह की चर्चाएं थी, लेकिन बैठक का एजेंडा पहले से तय था और कोई विषय नहीं था।

सीएम ने एक बार फिर ईडी पर हमला किया। उन्होंने कहा ईडी दबावपूर्वक काम कर रही है। डरा धमकाकर नाम बुलवाए जा रहे हैं। भाजपा का एजेंडा यहां नहीं चलने वाला। ईडी अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रही। ईडी अभी जाँच कर रही है उसकी जाँच 2020 में आईटी कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में ईडी को पड़ी फटकार पर कहा छत्तीसगढ़ में ईडी अधिकारियों को परेशान कर रही है। थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रही है। ईडी का रवैय्या जाँच का नहीं डराने का है। 

ट्रैफिक पुलिस जिस तरह चौक पर पर्ची काट देती है, ईडी इस तरह से जेब में पर्ची लेकर घूम रही, खड़े खड़े पकड़ा देती है, सब सरकार से खुश हैं, वो तो निरंकुश हो गए हैं सुप्रीम कोर्ट देख रहा है, कल सिब्बल साहब ने अच्छी बात कही, ये चुनाव आ रहा है इसलिए ये सब करा रहे हैं, डरा धमका कर नाम  लिवा रहे, फिर उसके पास पहुंच जा रहे, अच्छा हुआ बीजेपी के नेताओं का नाम नहीं लिया, नहीं तो उनके घर भी पहुंच जाते।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news