धमतरी

गौठान देखने से पहले विधायक बताएं, रतनजोत से कब निकलेगा तेल...
23-May-2023 3:40 PM
गौठान देखने से पहले विधायक बताएं, रतनजोत से कब निकलेगा तेल...

कुरुद विस में युंका ने किया मेरा गौठान-मेरा अभिमान का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 23 मई। छत्तीसगढ़ में भाजपा के चलबो गौठान खोलबो पोल के जवाब में  युवा कांग्रेस मेरा गौठान, मेरा अभिमान के तहत गौ सेवा पखवाड़ा मना रही है। जिसके तहत युंकाई गौठानों में जाकर स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं गौठान समिति के सदस्यों का सम्मान कर रहे हैं।

कुरूद विधानसभा में 22 मई को ग्राम पंचायत मौरीकला के गौठान से इस अभियान का शुभारंभ किया गया। विस युंका अध्यक्ष देवव्रत साहू ने महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं और गौठान समिति के सदस्यों का चंदन तिलकर लगा, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

इस मौके पर युंकाध्यक्ष ने बताया कि पशुधन संरक्षण के लिए तैयार गौठान योजना की प्रशंसा पुरे देश में हो रही है, छत्तीसगढ़ की पहचान नरुवा गरुवा घुरवा बारी के उत्थान के लिए योजना बना भुपेश सरकार ने विगत साढ़े चार सालों में गरीब, मजदूर, किसानों के साथ न्याय, पर्यावरण संरक्षण एवं छत्तीसगढिय़ा अस्मिता को जगाने का काम किया है। जिसके चलते आज छग मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है।

भाजपाइयों के गौठान निरीक्षण करने पर तंज कसते हुए देवव्रत साहू ने कहा कि गौठान देखने से पहले विधायक अपने कार्यकाल में करोड़ों खर्च कर लगाये गये  रतनजोत की बाडिय़ों का निरीक्षण करें और लोगों को बताएं कि रतनजोत से डीजल कब निकलेगा।

इस अवसर पर लिली श्रीवास, इंद्रजीत सिंह, योगेश साहू, तुकेश साहू, योगेश निर्मलकर, नेतराम साहू, भोजराम, पंकज निषाद, सरपंच चेमन यादव, हेमंत साहू, चोवाराम नगारची, सागर साहू, सुशील निषाद, उर्मिला बाई, चित्ररेखा साहू, ओमिन निषाद, निरासा बाई, जयश्री, चित्ररेखा निषाद सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news