धमतरी

डुबान क्षेत्र के मोंगरागहन में जनसमस्या निवारण में मौके पर निराकरण
23-May-2023 3:44 PM
डुबान क्षेत्र के मोंगरागहन में जनसमस्या निवारण में मौके पर निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 23 मई। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन धमतरी विकासखण्ड के डूबान क्षेत्र के ग्राम मोंगरागहन में किया गया, जहां विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामीणों से कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 23 का निराकरण मौके पर किया गया तथा शेष 52 प्रकरणों के निराकरण निर्धारित में करने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामीणों की मांगों व समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर करने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज धमतरी ब्लॉक के ग्राम मोंगरागहन में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया, इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई तथा उनका लाभ लेने की अपील भी की गई। साथ ही स्वास्थ्य, आयुर्वेद विभाग द्वारा मरीजों का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। इसके अलावा अन्य विभागों की ओर से भी आमजनों के लिए संचालित जनहितकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।

आयोजित शिविर में सर्वाधिक 17 आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हुए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित 08, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को 07, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा समाज कल्याण विभाग को 6-6 और शेष आवेदन अन्य विभागों को प्राप्त हुए। शिविर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव, एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news