धमतरी

केपीएल फायनल में रायपुर ने जीता एक लाख का प्रथम पुरस्कार
23-May-2023 3:50 PM
केपीएल फायनल में रायपुर ने जीता एक लाख का प्रथम पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 23 मई।
स्व.कलीराम चंद्राकर स्मृति अंतरराज्यीय  क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मैच में रायपुर ने अंतिम ओवर के लास्ट बाल पर चौका लगा प्रतिद्वंद्वी टीम कुमली को हराकर एक लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार जीता। विधायक अजय चन्द्राकर एवं टीवी अभिनेत्री दीपिका गोयल ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।

खेलमेला मैदान में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल का फाइनल मुकाबला सोमवार शाम को खेला गया, जिसमें रायपुर चैलेंजर्स ने  टास जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। 

बल्लेबाज लीलेश द्वारा बनाए गए 36 रन के बदौलत कुमली की टीम निर्धारित10 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 106 रन बना पाई। जवाब में रायपुर चैलेंजर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 वे ओवर की अंतिम बाल पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। जिसमें गोलू काका ने 30 और तुषार ने 35 रन की मजेदार पारी खेली। प्रतियोगिता के विजेता रायपुर को 1लाख रूपये और उपविजेता कुमली को 50 हजार और चैलेंजर कप प्रदान किया गया। 

फायनल मैन ऑफ द मैच तुषार, प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बालर शंशाक चंद्राकर, सर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज गोलू काका रायपुर और मैन ऑफ द सीरीज का ईनाम राजेश कुमली को दिया गया।

अम्पायर, स्कोरर, कामेन्टेटर हरीश देवांगन, लक्ष्मी नारायण यादव, रवि सिन्हा, अमीत निषाद, मंगल चक्रधारी, मलय चंद्राकर, अंकित त्रिपाठी, त्रिलोक साहू, गोल्डी बजाज, रितेश पवार, किशोर साहू, दादू बैस, होमेन्द्र बैस, रवि चंद्राकर, आरव यादव, संजय ध्रुव, गोपेश यादव, प्रकाश साहू को प्रतिक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कुरूद विधानसभा के 170 टीमों को स्पोर्ट्स ड्रेस प्रदान किया गया।

इस मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, प्रतिभा चन्द्राकर, श्याम साहू, भानु चंद्राकर, मालकराम साहू, विनोद गोस्वामी, भूपेंद्र चंद्राकर, विरेंद्र बैस, कृष्णकांत साहू, प्रकाश चैनवानी, संजय चंद्राकर, मूलचंद सिन्हा, बल्ला ठाकुर, कमलेश रेड्डी, भारत साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news