धमतरी

जबर्रा के गौठान में भ्रष्टाचार की हदें पार-दिनेश्वरी
23-May-2023 7:23 PM
जबर्रा के गौठान में भ्रष्टाचार की हदें पार-दिनेश्वरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 23 मई। चलबो गौठान-खोलबो पोल के तहत सोमवार सुबह 9.30 बजे भारतीय जनता पार्टी मंडल नगरी के जबर्रा के गौठान में दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी ने अजजा मोर्चा जिला धमतरी जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम, स्थानीय प्रभारी रामजी यादव और पूरन ध्रुव के साथ निरीक्षण किया।

वास्तव में जबर्रा के गोठान में भ्रष्टाचार की हदें पार हो गई है। गौठान में न घेरा है, न मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था है और न ही पानी कोटना में पानी भरने के लिए पाईप लाईन है।

14वें वित्त की राशि जो गांव के विकास के लिए लगना चाहिए उसे गौठान के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है। सरपंच और वार्ड पंचों को भी नहीं पता कि 14वें वित्त की राशि गौठान में लगा है।

वर्मी टांका, गोबर टांका बनाने में भी भ्रष्टाचार किया गया है। टांका बना कर खुला छोड़ दिया गया है, जर्जर है।

लगभग 400 मवेशियों के हिसाब से गौठान बना है पर सबका कहना है कि यहां मवेशी नहीं आते। महिला समूह की बहनों ने बताया कि गोबर खरीदी बहुत पहले से बंद है। बिना मांग किये कचरा घर और मुर्गी शेड बनाया जा रहा है जो कोई काम का नहीं।   दस हजार रूपए हर माह आता है कि नहीं गौठान अध्यक्ष को भी नहीं पता। ग्रामीणों ने बताया कि गोठान में स्वीकृत राशि के हिसाब से काम नहीं हुआ है।

सरपंच का भी कहना है कि पंचायतों में काम जीपीडीपी के हिसाब न होकर थोपा हुआ काम होता है।

   जनता का पंचनामा में मानिकराम, अनिरूद्ध ध्रुव, रामजी यादव, सरपंच दशरथ नेताम, राजकुमार, ललित नारायण, पूरनलाल ध्रुव, रविकुमार एवं समूह की कुछ महिलाएं आदि शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news