धमतरी

निष्पक्ष जांच हो तो यहां भी चारा घोटाला उजागर हो सकता है-भानु
24-May-2023 4:31 PM
निष्पक्ष जांच हो तो यहां भी चारा  घोटाला उजागर हो सकता है-भानु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 24 मई। चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहत कुरुद के भाजपा नेताओं ने नगर पंचायत द्वारा 19 लाख खर्च कर बनाए गये गौठान का निरीक्षण कर नगर एवं प्रदेश सरकार की पोल खोलने वहां की दुर्दशा का वीडियो बना सोशल मीडिया में फैला दिया। 

मंगलवार शाम को कांग्रेस शासित नगर पंचायत के कारनामे जनता के सामने उजागर करने भाजपा नेताओं का दल कुरुद के गौठान पहुंचा । वहां की बदहाली देख नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर का कहना है कि सरकारी खजाने के 19 लाख  खर्च कर बनाये गए।

इस गौठान में एक छोटा गेट बना है जिसके उपर नेताओं की फ़ोटो लगी है, भीतर घांस और बांस का छप्पर बनाया गया है। गौ माताओं के लिए  बनाये गये कोटना में कचरा भरा हुआ है, एक छोटी पानी टंकी लगी है जो हमेशा बंद रहती है। बाउंड्रीवॉल की जगह तार फेनसिंग कर पैसा बचाया गया है ।

नेता प्रतिपक्ष श्री चंद्राकर ने दावा किया कि निष्पक्ष जांच कराई जाए तो लागत की आधी राशि बंदरबांट में जाने की बात सिद्ध हो सकती है। इस बारे में विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू ने बताया कि निरीक्षण करने पहुंचे तो हमें आदर्श गौठान में वर्दीधारी पुलिस विचरण करते नजर आए लेकिन एक भी पशुधन नहीं दिखा। पशुओं के आवास, चारा-पानी का इंतजाम का कुछ पता नहीं चला लेकिन जगह जगह शराब की खाली बोतलें और डिस्पोजल पड़े  मिले। गौठान की हालत देख कहा जा सकता है कि नगर के जनप्रतिनिधि चारा घोटाला में लिप्त है।

 पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने माना कि प्रदेश की तरह नगर सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है, लाखों रुपए खर्च कर बनवाये गये गौठान का रखरखाव एवं चारा पानी का इंतजाम ठीक से किया जाता तो पशु सडक़ों पर बैठ दुर्घटना को आमंत्रण नहीं दे रहे होते। 

इस अवसर पर मुलचंद सिन्हा, मालकराम साहू, सुनिल चन्द्राकर, प्रभात बैस,भारती भारत भूषण पंचायण, दीपक चन्द्राकर, प्रवीण शर्मा, कमलेश रेड्डी, भगवती यादव, भूपेंद्र चन्द्राकर, खेमराज सिन्हा, शरद पंडा, कोमल साहु, खिल्लू देवांगन, विनय ठाकुर, प्रकाश चैनवानी, दिलीप टंडन, देवकुमार पटेल, जीवन जांगड़े आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news