धमतरी

कॅरियर काउंसलिग से खुलेगा सफलता का द्वार-नीलम
24-May-2023 4:32 PM
कॅरियर काउंसलिग से खुलेगा सफलता का द्वार-नीलम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 24 मई। राजीव युवा मितान क्लब गातापार-कोर्रा में   बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए करियर गाइडेंस व काउंसलिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें करियर काउंसलर ने बच्चों को आगे बढऩे के लिए मार्गदर्शन दिया।

कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने कहा कि सपने एक दिन में पूरे नही होते, इसके लिए निरंतर प्रयास करने की जरूरत है। हमें यह तो पता है कि क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना है यह भी मालूम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपके लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ने बच्चों को बताया कि आप सौभाग्यशाली है कि आपकी काउसलिंग होती हैं और आप उसकी सहायता से अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का चुनाव कर सकते है, हमारे समय में ऐसा नहीं था। करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर का जानना अति आवश्यक है, जिनमें कारण, वेतन, इज्जत, जॉब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ ईशु, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल है। करियर काउंसलिंग इन बाधाओं को दूर करने में मदद करती है और प्रासंगिक ज्ञान प्रदान करके कॅरियर की सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। साथ ही, यह आपको सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने की अनुमति देता है जो करियर की सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा। सही ज्ञान आपके आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ा बाधओं को दूर करेगा।

इस अवसर पर सरपंच नकछेडा राम , मुकेश साहू, दिनेश साहू, धर्मकला साहू, शैलेन्द्र साहू, अनिल साहू, विवेक साहू, सुमित्रा साहू, दिवाकर साहू, तुकाराम साहू, करण साहू, होरीलाल साहू, वेदप्रकाश सिन्हा, लव साहू, हुलास साहू, रोशन साहू, हेमकरण, रवि साहू, पिलेश्वर साहू, खेमचंद साहू, सरिता साहू,गोमती साहू, ममता साहू, संजय साहू, अंजनी ध्रुव, योगेन्द्र साहू, आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news