धमतरी

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
11-Jun-2023 4:13 PM
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

धमतरी, 10 जून। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धमतरी द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2023-24 के तहत सभी वर्गों के ऐसे आवेदक, जो अपना स्वयं का उद्योग या सेवा कार्य स्थापित करना चाहते हैं, उनसे ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि इसके लिए आवेदकों को द्म1द्बष्शठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ में जाकर पीएमईजीपी ई-पोर्टल एप्लीकेशन फॉर्म न्यू यूनिट में एजेंसी-डीआईसी सलेक्ट करना होगा। आवेदन के लिए आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो), जनसंख्या प्रमाण पत्र/अनापत्ति प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ और परियोजना प्रतिवेदन आदि दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य है। ज्ञात हो कि इस योजना में उद्योग के लिए अधिकतम 50 लाख रूपये तथा सेवा कार्य के लिए अधिकतम 20 लाख रूपये की सीमा है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट के प्रथम तल के रूम नंबर 66 में स्थित स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धमतरी में स्वयं उपस्थित होकर अथवा कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07722-232966 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news