दुर्ग

विधायक वोरा के सोशल नेटवर्किंग पर शिकायत का निगम ने किया तत्काल निराकरण
21-Jul-2023 4:56 PM
विधायक वोरा के सोशल नेटवर्किंग पर शिकायत का निगम ने किया तत्काल निराकरण

सडक़ बाधित बिल्डिंग मटेरियल को जेसीबी से हटवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जुलाई। 
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मीनाक्षी नगर वार्ड 53 के नागरिको ने विधायक अरुण वोरा के सोशल नेटवर्किंग पर निवेदन शिकायत की सडक़ पर अवैध रूप से बिल्डिंग मटेरियल को रखकर आवागमन रोक दिया गया है, जिसमें हम नागरिकों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक अरुण वोरा ने सोशल नेटवर्किंग पर शिकायतकर्ता से लोकेशन पूछकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर से चर्चा कर संज्ञान में लेने की बात कही। 

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगम के भवन शाखा के अधिकारियों को निर्देशित में कहा कि सडक़ बाधित क्षेत्र से भवन मटेरियल को हटवाए। जिस पर आज तत्काल सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,भवन निरीक्षक विनोद माझी समेत टीम ने जेसीबी की मदद से सडक़ में रखें बिल्डिंग मटेरियल को हटवाकर 5 सौ रुपये का जुर्माना लिया गया। कार्रवाई के दौरान अधिकारी ने कहा सडक़ पर दोबारा बिल्डिंग मैटेरियल रखने वाले पर समान जब्त की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सडक़ किनारे  बिल्डिंग मटेरियल रखने वालों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जाएगा,आदेश नहीं मानने वालों पर 1 दिन के भीतर सारा सामान उठाए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news