दुर्ग

विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
21-Jul-2023 7:20 PM
 विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

उतई, 21 जुलाई। प्रिज्म पब्लिक स्कूल महकाखुर्द के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भिलाई  कैम्पस में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जहां उन्हें विशेषज्ञों के द्वारा  आत्मसुरक्षा के अनेक तरीकों के विषय में  विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए औद्योगिक एवं आंतरिक सुरक्षा के अलावा कई विषय की ट्रेनिंग की जानकारी देते हुए जवानों के ग्राउंड में परेड की जानकारी दी गई। सीआईएसएफ परमाणु ऊर्जा संयंत्रों, खदानों, तेल क्षेत्रों और रिफाइनरियों, मेट्रो रेल, प्रमुख बंदरगाहों आदि जैसे औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा का जि़म्मा उठाता है। साथ-साथ  पूरे भारत में स्थित औद्योगिक इकाइयों, सरकारी परियोजनाओं और सुविधाओं तथा प्रतिष्ठानों को सुरक्षा कवच प्रदान करता है।

विद्यार्थी भी वहां के अनुकूल वातावरण में  पहुंचकर तथा ज्ञानवर्धक जानकारी अर्जित करके बहुत ही प्रसन्नचित हुए।

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस  ने विद्यार्थियों से स्वयं के स्कूल के दिनों के अनुभवों को साझा करते हुए अनुशासन एवं परिश्रम के बल पर अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों को सीआईएसएफ में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को  सीआईएसएफ मे आयोजित  होने वाली परीक्षा  के लिए  मार्गदर्शन  करते हुए में विभिन्न चरण जैसे- लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा मानक परीक्षण के बारे में बहुत ही विस्तार से जानकारी साझा किये एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news