धमतरी

त्याग पर स्वार्थ हावी, इसलिए घर बड़ा और परिवार हो रहा छोटा-रामस्वरूपाचार्य
23-Jul-2023 2:16 PM
त्याग पर स्वार्थ हावी, इसलिए घर बड़ा और परिवार हो रहा छोटा-रामस्वरूपाचार्य

कैबिनेट मंत्री लखमा ने लिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 23 जुलाई।
माता कौशल्या ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर जन्म लेकर इस भूमि को गौरवान्वित कर हमें प्रभू राम को भांचा कहने का हक़ दिया है, भरत मिलाप की कथा में त्याग का उदाहरण देते हुए राम की खड़ऊ के सहारे चौदह बरस अयोध्या का राजपाट चलाने का प्रसंग सुनाते हुए जगद्गुरु ने कहा कि पहले घर के मुखिया में त्याग की भावना होती थी तो संयुक्त परिवार चलता था। लेकिन आज त्याग की जगह स्वार्थ हावी हो गया है। इसलिए घर बड़ा और परिवार छोटा होता जा रहा है।

शनिवार को पुरानी मंडी प्रांगण कुरुद में नीलम फ्रैंड्स क्लब संरक्षक नीलम चंद्राकर एवं परिवार जनों द्धारा दाऊ बाबूलाल चन्द्राकर की स्मृति में आयोजित  रामकथा का श्रवण करने कई वीआईपी के अलावा हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। राम वन गमन एवं भरत मिलाप की कथा सुनाते हुए जगद्गुरु रामस्वरूपाचर्य ने कहा कि भगवान राम ने भरत को गले लगाने अपने धनुष का त्याग कर दिया, इससे सिद्ध होता है कि प्रेम बल के आगे शस्त्र बल का कोई अस्तित्व नहीं होता। कथा सुनने पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि राम के ननिहाल में कामदागिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य चित्रकूट धाम वाले को कथावाचक के रुप में आमंत्रित कर नीलम तारिणी चन्द्राकर ने कुरुद में ही भव्य राम दरबार लगा दिया है। अपने स्वर्गीय पिता की याद में आयोजित रामकथा से क्षेत्रवासियों को भी लाभ मिल रहा है। इस पुनीत कार्य का फल इन्हें लोगों से भरपूर आशीर्वाद के रुप में मिलेगा। इस मौके पर मंत्री लखमा ने अपनी सरकार द्वारा वन गमन पथ, कौशल्या मंदिर निर्माण जैसे कामों का उल्लेख करते हुए व्यास पीठ से जगद्गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। 
कथा सुनने पूर्व विधायक हर्षद मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, नपं अध्यक्ष तपन चंद्रकार, चंदूलाल देवांगन भिलाई, लालजी चंद्रवंशी कवर्धा, द्वारिका चन्द्राकर बेमचा, प्रभात राव मेघावाले, कौशल चंद्रकार, भरत नाहर, निरंजन सिन्हा, रघुनंदन साहू, तिलोकचंद जैन,मालकराम साहू, कुलेश्वर चंद्राकर, विजयगिर गोस्वामी, सुरेश महावर, रोशन चंद्राकर, योगेंद्र सिन्हा, ज्योति चंद्राकर, पंकज नायडू, चीकू अग्रवाल, राजेश पावर, जितेन्द्र अग्रवाल, घनश्याम साहू, कमलेश चंद्राकर, कौशल सिन्हा, अनिल चंद्राकर, रामकिशोर केला, देवशरण चंद्राकर, सोहेंद्र सिंग गुरुद्ता, कृपाराम यादव, दुलार राम, खुमान साहू, कामराय, भानु बैस, तुलेंद्र साहू, जीवन साहू, भूपेंद्र सिन्हा आदि सम्मिलित हुए। रविवार सुबह हुए रुद्राभिषेक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन लालवानी, शरद लोहाना, विजय देवांगन, नीशु चन्द्राकर, आनंद पवार, रामदत्त शुक्ला, ज्ञानसिंह यादव, योगेश चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news