दुर्ग

निजी दुकान से लिया गया खाद का एक और नमूना जांच में अमानक
23-Jul-2023 3:48 PM
निजी दुकान से लिया गया खाद का एक और नमूना जांच में अमानक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जुलाई।
निजी दुकान से लिया गया खाद का एक और नमूना जांच में अमानक पाया गया है। उपसंचालक कृषि ने इसके विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं, वहीं मामले में विक्रेता व निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। 

इसके पहले खाद के 6 नमूने अमानक पाए गए थे, जिन्हें मिलाकर इस खरीफ सीजन में अब तक खाद के 7 नमूने जांच में अमानक मिले है। 
जानकारी के अनुसार खाद के जो नमूना नमूने अमानक पाया गया है। यह नमूना सैनी कृषि केन्द्र से 9 जून को  लिया गया था, जहां नमूना लेते समय इसकी कुल मात्रा दुकान में 1.600 टन उपलब्ध थाना सहका इसके निर्माता कोरोमंडल लिमिटेड  है। 

जिले में जारी खरीफ सीजन में रासायनिक खाद के कुल 200 नमूने लेने का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध अब तक 204 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा चुके है।ं इनमें107 सहकारी एवं 97 निजी क्षेत्र के हैं। जांच के लिए भेजे गए खाद के अब तक 139 नमूने की जांच रिपार्ट आ चुकी है। इनमें सहकारी क्षेत्र के 77 एवं निजी क्षेत्र के दुकान के 55 नमूने मानक पाए गए हैं। वहीं सहकारी क्षेत्र के 4 एवं निजी क्षेत्र के 3 नमूने अमानक पाए गए हैं अभी 55 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news