दुर्ग

नाली के ऊपर अवैध अतिक्रमण,निगम ने हटाकर कीपानी निकासी की व्यवस्था
23-Jul-2023 4:33 PM
नाली के ऊपर अवैध अतिक्रमण,निगम ने हटाकर कीपानी निकासी की व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जुलाई।
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निगम महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चंद्रकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अमला अलर्ट मोड़ पर है,लगातार रुक रुक कर भारी बारिश को देखते हुए दुर्ग निगम स्वास्थ्य विभाग अमला अलर्ट मोड़ पर आ गई है। 

महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग अमला के साथ बस्तियों में अवलोकन कर समक्ष नालियो को साफ करवाया। सभी वार्डो की छोटी-बड़ी नाली की सफाई की जा रही है.निगम के कर्मी वार्डो के भीतर नाली से पानी निकासी करने झिल्ली पन्नी व कचरे को निकलने में जुटे रहे।गौरव पथ मार्ग नाली की सफाई कार्य किया गया और नगर निगम अमला ने पानी जमा क्षेत्रों में ह्यूम पाइप लगाकर पानी की निकासी का कार्य किया जा रहा है। 

नगर निगम क्षेत्र में सतत निगरानी रखी गई है जहां-जहां पानी जमने की स्थिति निर्मित हो रही है वहां पानी निकासी का कार्य निरंतर किया जा रहा है, देखने में पाया गया है कि इस वर्ष कुछ ही स्थानों पर पानी जमाव की स्थिति निर्मित हुई है वर्षा ऋतु को देखते हुए शहर क्षेत्र के सभी नालों नालियों की सफाई करा ली गई थी इसलिए क्षेत्र में पानी जमाव की स्थिति नहीं हो पाई, ऐसे क्षेत्र जो अविकसित है स्थानों पर खाली प्लाटों में पानी भराव पाया गया है उन स्थानों से पानी की निकासी का कार्य रोड काटकर ह्यूम पाइप डालकर किया जा रहा है।
वार्ड क्रमांक 15 धमधा रोड माही ढाबा द्वारा पानी निकासी और सडक़ बाधित नाली निकासी के ऊपर अतिक्रमण किया गया था कार्रवाही कर जेसीबी की मदद से हटाकर पानी की निकासी की गई।  मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,उपअभियंता पंकज साहू, उपअभियंता हरिशंकर साहू  व स्वस्थ्य विभाग अमला मौजूद रहे। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि शुक्रवार की सुबह झमाझम बारिश हुई शहर क्षेत्र में सडक़ो गली मोहल्ले जलभराव होने की शिकायत नही आई।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news