दुर्ग

कलेक्टर ने आयुक्त के साथ शहर का किया निरीक्षण
23-Jul-2023 5:14 PM
कलेक्टर ने आयुक्त के साथ शहर का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जुलाई।
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने शुक्रवार को नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के साथ शहर निरीक्षण करने निकले, उन्होंने सबसे पहले जीवन प्लाजा पहुंचे। जिसके सामने अनियंत्रित पार्किंग हो रही है, जिससे यातायात बाधित होता है उन्होंने जीवन प्लाजा के मालिक को पार्किंग स्थान (बेसमेंट) में पार्किंग कराने हेतु नोटिस दिये जाने एवं जुर्माना आरोपित करने को कहा। इसके लिए जीवन प्लाजा के मालिक को व्यवस्थित पार्किंग करने और अपने कर्मचारी तैनात किये जाने के लिए मालिक से चर्चा कर कार्रवाही करने कहा। इसके अलावा जीवन प्लाजा के बाजू रोड में गंदगी होना पाया गया जिसकी साफ-सफाई करवाने के लिए कहा गया।

गंज काम्प्लेक्स नव निर्माणधीन सी मार्ट के सामने मालवाहक वाहनों की पार्किंग हो रही है जिसे हटाने के लिए कार्रवाई करने के लिए  यूनियन के पधाधिकारियों से संपर्क कर वैकल्पिक स्थल के चयन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि कलेक्ट्रेट के सामने अव्यवस्थित ठेला गुमटी वालों को हटाकर व्यवस्थित करने के संबंध में कार्रवाई करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सामने अतिक्रमण कर दुकाने संचालित है, उसको हटाकर वेंडिंग जोन बनाया जाये तथा बस स्टैण्ड के सामने स्थित ठेला गुमटी को वहां से हटाएं। यातायात बाधित हो रहा है। जिला उद्योग केन्द्र के सामने स्थित अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग को सोमवार तक हटाया जाए एवं व्यापारियों को नोटिस जारी कर जुर्माने की कार्रवाई करने की बात कही।

कलेक्टर ने जिला उद्योग केंद्र के पास निर्मित मुख्यमंत्री स्वावलंबन की दुकानों के व्यापारियों द्वारा सडक़ पर वाहन एवं सामान एकत्रित किये गये हैं उन्हें सोमवार तक रोड को रिक्त कर अपनी दुकान के सामने रोड के पीछे सामान व्यवस्थित रखने हेतु सोमवार तक कार्रवाई के लिए अधिकारियों से कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि अगले भ्रमण में स्थल को पुन: निरीक्षण कर जायजा लिया जाएगा। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news