दुर्ग

शिवनाथ उफान पर
23-Jul-2023 5:27 PM
शिवनाथ उफान पर

महमरा एनीकट के साढ़े सात फीट ऊपर पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दुर्ग, 23 जुलाई।
चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से शिवनाथ नदी उफान पर है। शिवनाथ नदी पर स्थित महमरा एनीकट के साढ़े सात फीट ऊपर तक पानी चढ़ गया है। जलाशयों से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, वहीं स्थानीय नालों से भी शिवनाथ में भारी मात्रा में पानी की आवक हो रही है।

नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। गोंदली एवं खरखरा जलाशय लबालब भर जाने से इसका पानी तांदुला नहर में छोड़ा जा रहा है। नहर में छोड़े गए पानी को मरोदा एवं मोरीद जलाशय में भरा जा रहा जहां वतर्मान में लगभग 50 प्रतिशत ही जल भराव है। जिले इस साल पहली बार औसत वर्षा का आंकड़ा सामान्य औसत वर्षा के आंकड़े को पार किया है।

झमाझम बारिश के जिले की कुल औसत वर्षा 341.3 मिमी. तक पहुंच गई जो कि सामान्य औसत वर्षा 336 मिमी से 5.3 मिमी अधिक है। जिले में कुल29.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 70 मिमी औसत वर्षा पाटन तहसील में हुई। वहीं भिलाई 3 तहसील में 44 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार धमधा 40, अहिवारा15.2, बोरी 4 एवं दुर्ग तहसील में 4 मिमी औसत वर्षा हुई।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news