रायगढ़

कई दिनों से नहीं जल रही स्ट्रीट लाईट, शाम ढले दुर्घटना का खतरा
24-Jul-2023 2:32 PM
कई दिनों से नहीं जल रही स्ट्रीट लाईट, शाम ढले दुर्घटना का खतरा

रायगढ़, 24 जुलाई। सडक़ों पर डिवाइडर में पोल पर लगे बल्ब खराब हो चुके हैं और महीनों से इस मार्ग पर अंधेरा छाया हुआ है। स्थानीय भाजपा के जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासियों द्वारा शहर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया जा रहा है।

इस रोड पर शाम को बहुत भीड़-भाड़ होती है, सभी सब्जियां लेने के लिए नेशनल हाईवे पर स्थित कांशीराम चौक पहुंचते हैं तथा अंधेरा होने के बाद 8-9 बजे तक सब्जियों की खरीदारी होती है। लेकिन अंधेरा होने की वजह से मोटरसाइकिल सवार पैदल चलने वालों से टकराने की स्थिति तथा सडक़ों पर बैठे मवेशियों की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यह सडक़ कबीर चौक से काशीराम चौक के मध्य की तस्वीर है।

मार्ग में पेट्रोल पंप की वजह से हाईवे की ओर से भी अधिकतर छोटी और बड़ी वाहनें पेट्रोल पंप तक आती हैं, जिन्हें मजबूरन डिवाइडर की वजह से विपरीत दिशा से होते हुए आना पड़ता है। ऐसे में अंधेरा होने के बाद दुर्घटना की स्थिति बनती है लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद अंधेरा जस का तस कायम है।

इस सडक़ में रोड लाइट को संज्ञान लेने वाले कोई जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि प्रत्यक्ष रूप से सामने अभी तक नहीं आए हैं। जबकि अप्रत्यक्ष रूप से कई स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन को अवगत भी कराया गया है बावजूद इसके कई महीने से इस मार्ग पर अंधेरा कायम है।

स्थानीय लोगों ने शहर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news