महासमुन्द

चुनाव आया तो सहारा निवेशकों की राशि लौटा रहे - विनोद
24-Jul-2023 3:43 PM
चुनाव आया तो सहारा निवेशकों की राशि लौटा रहे - विनोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 जुलाई।
संसदीय सचिव व कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा सहारा कंपनी में फंसे निवेशकों की राशि लौटाए जाने वाले फैसले पर भाजपा और श्री साव पर हमला बोला है। श्री चंद्राकर ने कहा चार साल तक श्री साव और भाजपा को सहारा कंपनी में जमा किए गए निवेशकों की राशि लौटाने की याद नहीं आई। 

अब जब इस वर्ष छग में विधानसभा और कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव होना है तो उन्हें निवेशकों की जमा राशि लौटाने की अचानक याद आ गई। जबकि निवेशक चार साल पूर्व से रकम वापसी के लिए सहारा कंपनी के दफ्तरों की खाक छान रहे हैं और नेता चुप्पी साधे रहे। 

उन्होंने कहा कि साल 2014 से केंद्र में भाजपा के मोदी जी की ही सरकार है तब उन्होंने या अन्य भाजपा नेताओं ने क्यों ध्यान नहीं दिया। जबकि रमन सिंह के शासन काल में पूरे प्रदेशभर में चिटफंड कम्पनियों ने अपने दफ्तर खोल कर यहां के गरीब जनता की मेहनत की कमाई को दोगुना रकम वापसी का लालच देकर अपनी कम्पनियों जमा कराया और भाग गए। 

यह सब भाजपा के रमन सिंह के शासनकाल में हुआ। नेताओं ने जमा राशि वापस दिलाने की बजाए चुप्पी साध ली। भूपेश सरकार भाजपा शासनकाल में प्रदेश में संचालित चिटफंड कम्पनियों में जनता के फंसे रुपए को वापस दिलाने का कार्य कर रही है। 

जबकि भूपेश सरकार में चिटफंड कम्पनियों के संचालकों को विभिन्न राज्यों से न सिर्फ  गिरफ्तार किया बल्कि उनकी संपत्ति कुर्क कर निवेशकों की जमा राशि वापस लौटाई। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news