दुर्ग

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिए मीडिया प्रबंधन के टिप्स
24-Jul-2023 4:12 PM
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिए मीडिया प्रबंधन के टिप्स

भाजपा की मीडिया विभाग हम सबकी आंख कान-विजय बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जुलाई।
भारतीय जनता पार्टी दुर्ग संभाग स्तरीय एकदिवसीय मीडिया कार्यशाला जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुई आयोजित कार्यशाला में प्रमुख रूप से दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर  की उपस्थिति में संपन्न हुई  बैठक में दुर्ग संभाग के दुर्ग,भिलाई ,बेमेतरा, बालोद, कवर्धा, मानपुर -मोहला, खैरागढ़ -छुईखदान- गंडई, राजनांदगांव के जिला मीडिया प्रभारी सहप्रभारी, विधानसभा के प्रभारी सह प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के द्वारा मीडिया से संबंधित विभिन्न विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मीडिया विभाग सतत क्रियाशील है। लगातार पार्टी संगठन के कार्यक्रम के कवरेज के साथ-साथ संगठन के वरिष्ठ नेताओं के विभिन्न विषयों पर किए गए प्रतिक्रिया भी आप लोगों के द्वारा बनाई जाती है। आप सभी लगातार इस पर कार्य कर रहे हैं आज की इस कार्यशाला के माध्यम से आप अपनी कलम को और पैनी करले और केंद्र सरकार के जनहित कारी योजनाएं एवं उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को को उजागर करें। 

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आंख और कान मीडिया विभाग और सोशल मीडिया विभाग है इसके माध्यम से पार्टी के विभिन्न विषयों से हम अवगत होते हैं आप सभी और अधिक तीव्रता के साथ काम करते हुए। इस आताताई ठगबाज भूपेश बघेल सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। 

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने इस अवसर पर कहां की  सभागार में उपस्थित सभी मीडिया के कार्यों को भली-भांति वाकिफ है। पूर्व कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिसमें और पैना बनना होगा। जिला का विधानसभा के मीडिया प्रभारियों से संवाद लगातार बने रहे इसका चिंतन आप सभी कर ले आपसी संवाद से जिले के मुद्दे विधानसभा के मुद्दे मीडिया के माध्यम से आप सभी को पहुंचना है। 

प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने ऐसे कई भ्रष्टाचार के कार्य की है जिसे आप सभी मिलकर उजागर करें आप सभी से मैं आहवान करता हूं कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में गिलहरी की तरह अपनी भूमिका निभाएं।

आयोजित बैठक में मीडिया पैनलिस्ट  के एस चौहान,निश्चल वाजपेयी, राहुल योगराज टिक रिहा, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, निशा चौबे, जसबिंदर बग्गा, राकेश यादव, अमर लालवानी, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, रंजीत सिंह ठाकुर ,शुभम गुप्ता, धनराज साहू, प्रवीण यदू,  रजनीकांत पांडे सह प्रभारी भिलाई नगर, प्रणय दीवान सह प्रभारी नवागढ़, विवेक वैष्णव सह प्रभारी बालोद, कमल पनपालिया विधानसभा प्रभारी बालोद, राकेश यादव प्ठाकुर प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुसूचित जनजाति मोर्चा, उत्तम साहू सह प्रभारी बालोद विधानसभा, मदन सेन मीडिया सहप्रभारी वैशाली नगर, अविनाश त्रिपाठी अमरलालवानी, अमित पाहुजा, धनराज साहू, भास्कर तिवारी जिला मीडिया, प्रभारी किसान मोर्चा दुर्ग शैलेंद्र मिश्रा, विधानसभा प्रभारी खैरागढ़, सनी यादव जिला मीडिया प्रभारी खैरागढ़, प्रवीण कुमार यादव मीडिया प्रभारी दुर्ग- ग्रामीण विधानसभा गौतम निरंकारी, भास्कर तिवारी रहे। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news