दुर्ग

इंटकवेल से कचरा निकलवाने विधायक व महापौर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीआरएफ टीम संग पहुंचे
24-Jul-2023 4:12 PM
इंटकवेल से कचरा निकलवाने विधायक व महापौर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीआरएफ टीम संग पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जुलाई।
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत 3 दिनों से मूसलाधार बारिश से नदी में पानी का बहाव तेज होने से लगातार 24 इंटकवेल में कचरा आने की शिकायत आ रही है। विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीआरएफ के टीम से चर्चा कर टीम को शिवनाथ नदी बुलवाया। उपस्थित रहकर साथ ही निगम के जल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के प्रयासो से कचरा निकालकर 24 एम एल डी फिल्टर प्लांट में पानी की सप्लाई को बढ़वाया! 

शहर की आधी आबादी को नाले में स्थित इंटकवेल में कचरा आने से जल संकट का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों को नाला डायवर्शन के अधूरे कार्य व 4 मोटर पम्प को जल्द लगवाने के अगस्त तक कार्य पूर्ण कराने की बात कही। 

शहर में लगातार बारिश से नदी एवं पुलगांव नाला में जल कुंभी और अन्य प्रकार के कचरा इनटेक वेल के पंप में फसने से पानी प्रदाय कार्य प्रभावित हो गया था। जिसे नगर निगम के गोताखोर, कर्मचारी और डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बेहतर तरीके से साफ किया गया। जिससे जलपूर्ति सामान्य हो जाएगी। नागरिकों को हुई असुविधा के लिए के लिए निगम प्रशासन खेद व्यक्त करता है।

महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि मानसून को देखते हुए समय-समय पर गैंग लगवाकर इंटरवेल की सायफन की सफाई होती रहे। इस दौरान जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,हमीद खोखर,मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद निर्मला साहू,एल्डरमेन राजेश शर्मा,रत्ना नारमदेव,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,मोहित मरकाम,नारायण ठाकुर मौजूद रहें।महापौर व आयुक्त ने कहा कि शहर में पेयजल की सप्लाई में परेशानी न हो इसको विशेष ध्यान में रखकर गंभीरता से कार्य करें। 

इंटकवेल में मिट्टी के साथ जलकुंभी अन्य कचरों को 24 इंटकवेल में सफाई के लिए एक्सपर्ट गैंग लगाया गया है। पानी की क्षमता कम न हो इसलिए सफाई कार्य लगातार जारी है। इंटकवेल के अंदर उतरकर सायफन में फंसे कचरे को सफाई किया गया। गहराई में उतर कर पम्प में फंसे झिल्ली पन्नी को बड़ी मशक्कत के बाद कचरा को सफाई कर बाहर निकला गया। शिवनाथ नदी का जलस्तर बढऩे से इंटरवेल के आस पास जलकुंभी, झिल्ली पन्नी कण रेत को निकला गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news