दुर्ग

इतवारी चीला तिहार जनपद ट्रॉफी 30 को, तैयारी बैठक
24-Jul-2023 4:13 PM
इतवारी चीला तिहार जनपद ट्रॉफी 30 को, तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 24  जुलाई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम पाउवारा में चीला तिहार जनपद ट्राफी कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई, जिसमें जनपद  क्षेत्र क्रमांक 21 के पांच गांव पाऊवारा, कोकड़ी, कोडिय़ा, बोरीगारका, करगाडीह से सरपंच  सक्रिय महिला समूह, जनप्रतिनिधि, युवा उपस्थित हुए।

अपरिहार्य कारणों से सभी की सर्व सहमति से 6 अगस्त रविवार को होने वाले आयोजन में बदलाव कर 30 जुलाई को जनपद ट्रॉफी मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम आयोजन सम्बन्धित चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया। आयोजन सिर्फ महिलाओं के लिए होगा ।

आयोजन में कबड्डी, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, नारियल फेंक, फुग्गा फोड़, गेड़ी दौड़, गुड़ चीला सजाओ, रस्साकशी, छत्तीसगढ़ी व्यंजन सजाओ प्रतियोगिता होगा। आयोजन में सभी पांच गांवों से आने वाली महिलाओं के लिए अलग-अलग रंग का डे्रस कोड तय किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को आमंत्रित किया गया है। आयोजन सभी गांव में पहले पंचायत स्तरीय रखा जाएगा और विजेताओं को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

 बैठक में कार्यक्रम के संरक्षक हर्ष साहू संयोजक राकेश हिरवानी जनपद कृषि सभापति , आयोजक  विमल गजपाल पटवारी,दीपक साहू उपसरपंच  अध्यक्ष पितेश साहू,  वामन साहू सरपंच (पाऊवारा), गूँजेश्वरी साहू (सरपंच बोरिगारका), घनश्याम साहू (सरपंच कारगाडीह), प्रमिला साहू(सरपंच कोकड़ी), यशवंत सारथी सरपंच कोड़ीया, अरुण साहू, टिकेश साहू, पुष्पा साहू, राजेश साहू, दीपक यादव, रोशन साहू, दुलरुवा सोंनबेर, लक्ष्मी हिरवानी, धनेश्वरी साहू, तारा साहू, तारणी साहू, आदित्य भारद्वाज,फलेंद्र कुमार, गिरीशचंद्र, शांतनु यादव, टुपेश, किरण यादव, दीपक यादव, हरदेव साहू, हिरेन्द साहू, दिलीप साहू, संतोष देशमुख लक्ष्मी यादव, उग्रसेन, दिलेश्वर, तोरण साहू, शिवकुमार, कन्हैया यादव, सेवक निषाद एवं समर्पण युवा मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news