दुर्ग

हेमचंद विवि ने सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित
25-Jul-2023 3:14 PM
हेमचंद विवि ने सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 जुलाई।
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग ने सेमेस्टर परीक्षा मई-जून 2023 के 11 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये है। यह जानकारी देते हुए विवि के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विवि प्रशासन यह प्रयास कर रहा है कि 15 अगस्त के पूर्व सेमेस्टर परीक्षाओं के समस्त परिणाम घोषित कर दिये जाये जिससे अगस्त के तृतीय सप्ताह से पूरक परीक्षा आयोजित की जा सके। 

डॉ. पटेल ने बताया कि विवि द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में बीपीएड द्वितीय सेमेस्टर में शामिल 193 परीक्षार्थियों में 190 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे इसका परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार बीपीएड चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल 193 परीक्षार्थियों में 186 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे इसका परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। बीएड चतुर्थ सेमेस्टर में सम्मलित 4892 परीक्षार्थियों में से 4694 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहें इनका परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। 

बीएड द्वितीय सेमेस्टर में सम्मलित 4839 परीक्षार्थियों में से 4728 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहें इनका परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। एमएड चतुर्थ सेमेस्टर में 360 परीक्षार्थी सम्मलित हुए थे एवं उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 284 है जिनका परीक्षा परिणाम 78 प्रतिशत रहा। एमएससी गृह विज्ञान (ह्यूमन डवलेपमेंट) चतुर्थ सेमेस्टर में सम्मिलित परीक्षार्थी 17 में से 16 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिनका परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा। एमए गृहविज्ञान द्वितीय सेमेस्टर में सम्मलित परीक्षार्थी 11 में से 11 परीक्षार्थी सफल रहे जिनका परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। एमएससी गृहविज्ञान (फूड साइंस एण्ड न्यूट्री्रशन) द्वितीय सेमेस्टर एवं एमएससी गृहविज्ञान (टेक्सटाइल एण्ड क्लोथिंग) चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। एमएससी गृहविज्ञान (फूड साइंस एण्ड न्यूट्री्रशन) चतुर्थ सेमेस्टर में सम्मिलित परीक्षार्थी 18 में से 17 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिनका परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा।
डॉ. पटेल ने बताया कि पूरक परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। पूरक परीक्षा देने हेतु पात्र विद्यार्थी 24 जुलाई से 07 अगस्त तक अपना ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते हैं। पुर्नमूल्यांकन एवं पुर्नगणना हेतु जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया है वें परीक्षा परिणाम घोषित होने के तीन दिवस के भीतर आवेदन ऑनलाईन रूप से जमा कर सकेंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news