दुर्ग

ऑनलाइन सट्टा चला रहे आधा दर्जन आरोपी झारखंड से पकड़ लाई दुर्ग पुलिस
25-Jul-2023 3:26 PM
ऑनलाइन सट्टा चला रहे आधा दर्जन आरोपी झारखंड से पकड़ लाई दुर्ग पुलिस

तीन सगे भाई भिलाई-कोहका के होटल व्यवसायी भी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 25 जुलाई। भिलाई से बिहार में बैठ ऑनलाइन सट्टा ऐप रेड्डी अन्ना बुक नंबर 244 का पैनल चला रहे आधा दर्जन आरोपियों को झारखंड से दुर्ग पुलिस पकडक़र लाई। आरोपियों में तीन सगे भाई कोहका के होटल व्यवसायी भी गिरफ्तार किए गए।

पुलिस के अनुसार दुर्ग जिले में महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा द्वारा टीम गठित कर संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, तभी विशेष सूत्रों से जानकारी जुटा कर चौपारण थाना हजारीबाग झारखण्ड में भिलाई के युवकों द्वारा ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के संचालन की सूचना प्राप्त हुई।

एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी जामुल याकूब मेमन के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा सूचना के आधार पर चौपारण थाना हजारीबाग झारखण्ड में ऑनलाईन सट्टा ऐप रेड्डी अन्ना बुक नंबर 244 का संचालन करने वाले प्रकाश सिंह एवं उसके अन्य साथियों को पकड़ा गया।

आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटाप, 17 मोबाइल, 2 पोर्टेबल वाईफाई राउटर, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं दस्तावेज जब्त किया गया है। आरोपी औरंगाबाद बिहार में आनलाईन बेटिंग करवा रहे थे। बाद में पुलिस को भनक लगते ही ये सभी पैनल जैसे ही झारखंड हजारीबाग क्षेत्र में शिफ्ट किए, इनका पीछा कर रही दुर्ग पुलिस ने इन्हें धरदबोचा।

 आरोपियों में मुख्य प्रकाश सिंह (30 वर्ष) कोहका में बड़े होटल का संचालक है। उसके साथ उसका भाई आनंद सिंह (27 वर्ष) और रिषू सिंह (25 वर्ष) निवासी हाउसिंग बोर्ड दादर चरोदा भिलाई भी इस काले कारोबार में सहयोगी रहे हैं। इनके आलावा नितेश कुमार सिंह (26 वर्ष)कैम्प-1 भिलाई, आकाश महानंद (21 वर्ष) मॉडल टाउन इन्द्रा नगर भिलाई तथा रवि उर्फ गोलू तांडी (29 वर्ष) मॉडल टाउन इन्द्रा नगर भिलाई को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ जामुल थाना से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news