दुर्ग

नेताम परिवार के सदस्यों ने की देहदान की घोषणा
25-Jul-2023 3:27 PM
नेताम परिवार के सदस्यों ने की देहदान की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 जुलाई। सेक्टर 7 भिलाई निवासी नेताम परिवार के मधुर कान्त नेताम, योगिता नेताम, कुलेश्वरी व सरिता नेताम ने एक साथ अपने देहदान की शपथ ले वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, रितेश जैन, हरमन दुलाई, यतीन्द्र चावड़ा को सौंपी। अरुण नेताम, अतिका ,आरव, गिरीश, साईसा नेताम ने देहदान हेतु सहमति दी।

योगिता नेताम व उनकी बहन सरिता शिक्षिका हैं व मधुर कान्त नेताम बीएसपी कर्मी हैं एवं पूरा परिवार पूजा पाठ करता है व ईश्वर पर गहरी आस्था है अत: परिवार ने देहदान जैसे पुण्य कार्य करने का निर्णय लिया। योगिता का मानना है यदि हमारी देह इस समाज के कार्य आए तो हमारा जीवन सार्थक होगा,हमारी इच्छा है कि हमारी मृत्यु के बाद हमारे नेत्र दान किए जाएं व हमारा शरीर मेडिकल के छात्रों की रिसर्च हेतु उपयोग हो।

यतीन्द्र चावड़ा ने कहा नेताम परिवार के देहदान के निर्णय से  समाज में सकारात्मक सन्देश जाएगा व् लोग देहदान हेतु प्रेरित होंगे, एक साथ पूरे परिवार द्वारा देहदान का निर्णय ले मिसाल कायम की है।

सत्येंद्र राजपूत ने कहा हमारी संस्था लगातार लोगों को नेत्रदान ,देहदान व रक्तदान हेतु जागरूक कर रही है, जिसके सुखद परिणाम आ रहे हैं भविष्य में यदि कोई देहदान व नेत्रदान पर कोई जानकारी चाहता है तो हमारे सदस्यों से सम्पर्क करे या 9826156000/9301219898  नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकता है।

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पीयूष मालवीय, विकास जायसवाल, मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला,  प्रमोद बाघ, सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख, सूरज साहू, मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक ने नेताम परिवार के देहदान के निर्णय की सराहना की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news