दुर्ग

मणिपुर घटना के खिलाफ पीएम-गृहमंत्री का पुतला फूंका
25-Jul-2023 3:27 PM
मणिपुर घटना के खिलाफ  पीएम-गृहमंत्री का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 जुलाई। मणिपुर में दो महिलाओं को बीच बाजार नग्न अवस्था में घुमाने के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के छात्र इकाई एनएसयूआई आक्रोशित नजर आ रही है। जिसके चलते आज दुर्ग एनएसयूआई के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंककर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

वहीं इस बीच एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है जहां एक तरफ यह सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है तो दूसरी तरफ इतनी बड़ी घटना मणिपुर में घटित हुई है और प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी तरफ से कोई कारवाई नहीं की है।

साथ ही उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड पर भी भाजपा सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिसे एनएसयूआई कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और हम सडक़ों पर उतरकर आक्रोश प्रकट करते रहेंगे।

वही इसके साथ एनएसयूआई छात्र नेता अमन दुबे  ने कहा कि मणिपुर की राजधानी से 35 किलोमीटर के अंदर ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो अगर कोई सोशल मीडिया पर नहीं डालता तो शायद देश की जनता को इसका पता भी नहीं चलता कि महिलाओं के साथ वहां इतना अत्याचार हो रहा है। साथ ही उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका ऐसा बयान कि ऐसी सैकड़ों घटनाए तो राज्य में हो चुकी है यह बिलकुल शर्मनाक है और ऐसी मौन सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस दौरान एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष रवि साहू प्रदेश सचिव शिवांग साहू, दुर्ग जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गोल्डी कोसरे, देवेश सिंह राजपूत, अदनान कुरैशी, अहमद अली, विशु चौरे, चंदन, सुजल, मोहित, पुष्करअन्य एनएसयूआई के साथी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news