रायगढ़

सरपंच पति के खिलाफ ग्रामीणों ने बोला हल्ला
25-Jul-2023 3:42 PM
सरपंच पति के खिलाफ ग्रामीणों ने बोला हल्ला

कलेक्टर व थाना प्रभारी से की लिखित शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जुलाई।
शहर के निकटतम ग्राम पंचायत नवापाली बिंजकोट की महिला सरपंच के पति के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर रायगढ़ और थाना चक्रधर नगर पुलिस से लिखित शिकायत की है।

अपनी शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि सरपंच पति उमेश पटेल शराब पीकर आए दिन गांव वालों से बेमतलब मारपीट और गाली गलौज करता रहता है। इसके अलावा उमेश पटेल गांव में बाहरी असमाजिक तत्वों को बुलाकर उन्हें खिलाना पिलाना करता है, इनके द्वारा आए दिन गांव का माहौल खराब किया जाता है।

बात यहीं खत्म नहीं होती महिला सरपंच के पति उमेश पटेल द्वारा गांव के विभिन्न शासकीय निर्माण कार्यों में भी बड़ी धांधली की गई है। जिनमें सडक़ निर्माण,पुराना आवास, शौचालय निर्माण, मजदूरी, राशन वितरण में व्यापक धांधली की गई है। ग्रामीणों की मांग है इन सभी मामलों में संलिप्त सरपंच पति उमेश पटेल के खिलाफ समय रहते प्रशासन और पुलिस जांच करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करे।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि ग्राम पंचायत नवापाली बिंजकोट से बड़ी संख्या में ग्रामीण और जन प्रतिनिधि सरपंच पति के खिलाफ ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आए थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news