रायगढ़

भवानी बाल मंदिर में छात्रों को दिए सुरक्षा के टिप्स
25-Jul-2023 3:47 PM
भवानी बाल मंदिर में छात्रों  को दिए सुरक्षा के टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जुलाई।
महिलाओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानून के प्रति जागरूक करने एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर महिला सेल स्कूलों में लगातार महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज शहर के चांदमारी स्थित भवानी बाल विद्या मंदिर में जिला पुलिस की महिला सेल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महिला सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मंजु मिश्रा द्वारा स्कूल स्टाफ एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को बालकों के अधिकार तथा महिलाओं से संबंधित अपराध, सायबर क्राइम, फर्जी काल, ठगी, यातायात नियमों व अन्य अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया।  

महिला सेल प्रभारी द्वारा शिक्षिकाओं तथा उपस्थिति में छात्राओं को यौन उत्पीडऩ, छेडख़ानी, घरेलू हिंसा, पाक्सो एक्ट तथा पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना, सेल्फ डिफेंस के साथ-साथ गुड टच, बैड टच के संबंध में भी विस्तार पूर्वक बताकर उनकी रोकथाम के उपाय की जानकारी दी।

कार्यक्रम में महिला सुरक्षा संबंधी उपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी देकर स्कूल की टीचर्स व स्टाफ के मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप इंस्टाल कराया गया। महिला सेल प्रभारी मंजु मिश्रा के साथ महिला आरक्षक प्रीति यादव, अराधना आनंद भी जागरूकता कार्यक्रमों में उपस्थित थी।  
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news