दुर्ग

राम जानकी मंदिर में रूद्र पाठ, 11 दंपत्तियों ने की शिव पूजा
25-Jul-2023 4:05 PM
राम जानकी मंदिर में रूद्र पाठ, 11 दंपत्तियों ने की शिव पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 जुलाई। सावन के पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर पद्मनाभपुर में स्थित राम जानकी मंदिर में रूद्र पाठ का आयोजन चित्पावन परिवार की ओर से किया गया। देवों के देव महादेव आदि योग गुरु शिव भगवान का रुद्राभिषेक के लिए 11 दंपत्तियों ने शिवजी की पूजा एवं अभिषेक किया तथा 5 ब्राह्मणों द्वारा एकल पूजन तथा रुद्र अभिषेक किया गया। 11 पुरोहितों ने रुद्र पठन किया।

मुख्य आचार्य पंडित अक्षय जोशी द्वारा पूजा अर्चना का कार्य संपूर्ण विधि विधान के साथ किया गया जिससे मंदिर परिसर पवित्र मंत्रों के पठन से आल्हाहित व उत्साहित हो गया।

इस कार्यक्रम में मंदिर पुजारी मिश्रा का भी संपूर्ण सहयोग रहा। चित्पावन परिवार दुर्ग ,भिलाई, राजनांदगांव के सदस्यों ने मिलकर बड़े उत्साह के साथ एकादशनी रूद्र पूजा का आयोजन किया। लोक कल्याणकारी इस कार्यक्रम में परिवार के सदस्य डॉक्टर शरद पाटणकर, हर्षल जोशी, अनिल बेड़ेकर,शुभंकर नातू,अभय नेवाळकर, विनय दाभोळकर, आनंद देशमुख,तुषार श्रीखंडे, जयंत दिवेकर, नवीन मिश्रा, आदि ने  पत्नीसह पूजा अर्चना व अभिषेक किया।

समीर फडक़े, अद्वैत वझे, शार्दुल वझे, अभिलाषा पेठे ने एकल पूजा अर्चना की। रुद्र पठन करने में राम कुलकर्णी, नासिककर, क्षीरसागर, राजेश रडक़े, चौरे, भोपे, श्रीकांत दिफेदार, दिलीप पाठक, पंडित मिश्रा, निखिल पेठे, शरद बापट, राम पाटणकर, श्रीमती बापट आदि ने रुद्र पठन किया।

इस एकादशी पठन, रुद्र पूजा और अभिषेक का कार्यक्रम में रोहिणी पाटणकर द्वारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य तथा चित्पावन परिवार के कार्य के बारे में जानकारी दी गई। भारतीय संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन तथा अपनी नई पीढ़ी को अपने कुलाचार कुलधर्म  की जानकारी देने हेतु समाज में ऐसे धार्मिक आयोजन का महत्व तथा मंदिरों का पुनरुत्थान के प्रयास पर अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम में परिवार के 108 सदस्य उपस्थित रहे। जो सदस्य किसी कारणवश उपस्थित नहीं रहे उन्होंने बाहर गांव से भी अपनी सहयोग राशि देकर कार्यक्रम हेतु सहयोग दिया।

इस कार्यक्रम में विधायक श्री अरुण वोरा तथा वार्ड पार्षद राजेश शर्मा ने मंदिर में आकर भगवान श्री राम तथा शिव का पूजन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में मंजू ढींगरा, रत्ना नारमदेव, गीता मिश्रा, नेहा खानखोजे, संजय खानखोजे, सुरेखा खटी उपस्थित थे। सुबह सभी उपवास रखने वाले भक्तों के लिए सरिता और सागर फडके द्वारा साबुदाने की खिचड़ी कि व्यवस्था कि गई।  उत्तम महाप्रसाद के लिए प्रवीण और प्रिती मोने का सहयोग रहा। रश्मि डेकोरेशन के गुप्ता जी का सहयोग रहा। चित्पावन ब्राह्मण परिवार के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में उत्साह से उपस्थित होकर भरपूर सहयोग किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news