दुर्ग

कोडिय़ा के हरेली महोत्सव में पारंपरिक खेलों का महामुकाबला
25-Jul-2023 9:07 PM
कोडिय़ा के हरेली महोत्सव में  पारंपरिक खेलों का महामुकाबला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश का किसानों का प्रमुख एवं प्रथम त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के आदर्श ग्राम कोडिय़ा में शौर्य युवा संगठन, गायत्री परिवार व ग्राम पंचायत राजीव युवा मितान के संयुक्त तत्वावधान में हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया।

छग प्रदेश के गृह, लोकनिर्माण, धर्मस्व, कृषि, एवं  पर्यटन  मंत्री ताम्रध्वज साहू बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए। साथ ही दुर्ग जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी, लक्ष्मीनारायण साहू सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

शौर्य संगठन के अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम और संगठन के कार्यों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू को ग्रामवासियों की ओर से कृषि विकास, कृषक कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री बनने की बधाई दी। फलेंद्र पटेल ने बताया संगठन द्वारा इस वर्ष हरेली महोत्सव का नवमां आयोजन किया गया।

इस आयोजन में फुगड़ी, फुग्गा फोड़, गेड़ी दौड़, रस्साकसी, कबड्डी, सुरीली कुर्सी, नारियक फेंक, छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही छग की विलुप्त होती कला अखाड़ा का प्रदर्शन जय बजरंग अखाड़ा अरसनारा ननक_ी के माध्यम से किया गया।

कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने हल पूजा व सीटी बजाकर फुगड़ी खेल के माध्यम से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। सभी खेलों व प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सुरीली कुर्सी बालक वर्ग में डिलेश्वर यादव व  धनराज यादव, बालिका वर्ग में सीमा निषाद व जितेश्वरी यादव, पुरुष वर्ग में जितेंद्र दीपक व दीपक यादव, महिला वर्ग में पूनम यादव व हिरौंदी साहू, फुग्गा फोड़ पुरुष वर्ग में फलेंद्र पटेल व लक्ष्मीनारायण साहू, महिला वर्ग में कमलेश्वरी निषाद व मोना निषाद, नारियल फेंक पुरूष वर्ग में आशीष निषाद व टिकेंद्र निषाद, महिला वर्ग में हिरौंदी साहू व लक्ष्मी निषाद, गेड़ी दौड़ पुरुष वर्ग में डिलेश्वर साहू व खिलेश साहू, फुगड़ी में खेमलता विश्वकर्मा व पुकेश्वरी यादव, रस्साकसी महिला वर्ग में जामबाई टीम व इंद्राणी टीम, पुरुष वर्ग में होमलाल टीम व रवि वैष्णव टीम, छगढ़ी व्यजंन में पुन्नी यादव व हेमलता साहू, सांस्कृतिक कार्यक्रम में दुर्गेश्वरी पटेल व दीपिका निषाद टीम ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने हरेली की शुभकामनाएं देते हुए कहा शौर्य संगठन के युवा पिछले 12 वर्षों से रचनात्मक कार्यों में लगे हुए हैं। प्रदेश की संस्कृति एवं परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। ऐसे युवापीढ़ी के रचनात्मक कार्यों को देखकर सुखद अनुभव होता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news