दुर्ग

खुले में कचरा फेंकने और सडक़ पर भवन निर्माण सामग्री फैलाने पर जुर्माना
26-Jul-2023 3:50 PM
खुले में कचरा फेंकने और सडक़ पर  भवन निर्माण सामग्री फैलाने पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 जुलाई। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत अगर आप कचरा फैला रहे हैं तो आपको अब सावधान होने की जरूरत है। प्रशासन सरप्राइज चेकिंग करने के लिए आपके घर दुकान या होटल पहुँचकर जुर्माना लगा सकती है।

 इस कड़ी में नगर पालिक निगम बाजार विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के वार्ड क्रमांक 60 में विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन न रखने वालों एवं गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करते हुए क्षेत्र क्रमांक 60 के अंतर्गत वंदना स्टील जुनवानी रोड में नाली के ऊपर बिल्डिंग मटेरियल रखने व कचरे को लेकर तीन हजार रुपए का जुर्माना लिया गया। वहीं जगदंबा डेयरी व्यवसायी को प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने को लेकर दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया, कार्रवाई के दौरान अमितेश हेल्थ सेंटर दुकान के सामने गंदगी फैलाने को लेकर एक हजार का जुर्माना वसूल किया गया। बाजार व स्वस्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया लगातार शिकायत मिलने के आधार पर कार्रवाई कर जुर्माना लिया गया। वे खुद वार्ड क्षेत्र का सघन दौरा करने जा रहे है।

निरीक्षण के दौरान एक दुकानदार द्वारा बिल्डिंग मटेरियल रखकर नाली को जाम कर दिया गया था। इस पर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों को जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। अधिकारी द्वारा गंदगी नहीं फैलाने को लेकर दुकानदारों को हिदायत दी गई। कार्रवाई के मौके पर मौजूद सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव, शशिकांत यादव, ईश्वर वर्मा, संकेत धर्मकार एवं बलदाऊ पटेल आदि मौजूद रहें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news