दुर्ग

समाज में बाधक बन रहे मुद्दों को लेखकों ने चिंतन मनन के लिए सामने लाया
26-Jul-2023 4:14 PM
समाज में बाधक बन रहे मुद्दों को लेखकों  ने चिंतन मनन के लिए सामने लाया

पुस्तक विमोचन, पौधरोपण व काव्य गोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26  जुलाई। निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में 24 जुलाई को डॉ. दीनदयाल साहू के जन्मदिन समारोह के साथ, पुस्तक विमोचन तथा काव्य गोष्ठी सृजन साहित्य परिषद भिलाई के तत्वावधान में आयोजित हुई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन के सदस्यों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस तरह वृक्षारोपण का यह दसवां वर्ष रहा। वृक्षारोपण के लिए नि:शुल्क पौधे नगर निगम भिलाई द्वारा दिए जाते हैं।

इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में पुस्तक विमोचन व जन्मदिन समारोह के। अवसर पर अतिथि के रूप में डॉ. महेश चंद्र शर्मा शिक्षाविद व साहित्यकार भिलाई, डॉ. डी पी देशमुख, संपादक कला परंपरा भिलाई, पंडित गोपाल प्रसाद तिवारी कथा वाचक दुर्ग, विनोद साव व्यंग्यकार दुर्ग तथा आत्मा राम साहू प्रमुख ट्रस्टी निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर तथा ब्रह्मदेव पटेल  संरक्षक मरार समाज छत्तीसगढ़ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार डॉ. दीनदयाल साहू का जन्मदिन मनाने के साथ ही उनकी ग्यारहवीं कृति हिंदी व्यंग्य संग्रह अर्थ से अर्थी तक विमोचित हुई। इसके बाद स्नेहिल साहित्य समिति के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र राज की तृतीय कृति काव्य संग्रह उम्मीदों का सावन विमोचन और डॉ. शैल चंद्रा की कृति लघु कथा संग्रह इमोजी का विमोचन किया गया ।

इसके पश्चात आमंत्रित अतिथि ने तीनों प्रकाशित कृतियों पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। जिनमें अतिथियों ने पुस्तकों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान विषयों जो समाज में बाधक बन रहे हैं ऐसे सम सामयिक मुद्दों को लेखकों ने जन समक्ष लाकर चिंतन मनन के लिए विवश किया है। तीनों कृतियों को आज के संदर्भ में महत्वपूर्ण बताया गया। कार्यक्रम में मगरलोड से पधारी पंडवानी गायिका गंगा बाई मानिकपुरी अपने गायन से मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कार्यक्रम में लोक कला एवम साहित्य संस्था सिरजन, स्नेहिल साहित्य समिति और सृजन साहित्य परिषद तीन साहित्य समितियों की सहभागिता से आयोजित हुई।

कार्यक्रम में साहित्यकार लालजी साहू, उमाशंकर क्रोधी, नौशाद सिद्धकी, नावेद रजा, सीमा साहू, गिरीश द्विवेदी,  रोशन साहू,  डॉ वेदवती मंडावी, बीपी पारकर, भागवत निषाद, चंद्रशेखर साहू, प्रदीप पारकर, शुचि भवि, इंद्रजीत दास, संतराम साहू, प्रदीप भट्टाचार्य, शिव साव , फकीर साहू,फूलचंद साहू, के पी साहू, गौकरण साहू, कल्याण सिंह साहू, मुमताज, नौशाद सिद्धिकी, डॉ नीलकंठ देवांगन, उमाशंकर क्रोधी, भागवत निषाद, एम एल मौर्य प्रीतम, माला सिंह, टी एन कुशवाहा, सुषमा आड़ील, रोहिला साहू, गौकरण मानिकपुरी, खेम बाई निषाद, यशोमती सेन, नूतन साहू, सोनी त्रिपाठी, झमित साहू, के अलावा निर्मल ज्ञान मंदिर के पदाधिकारी, राजनांदगांव, धमतरी, गरियाबंद, मगरलोड के साथ ही कई जिलों के साहित्यकार  व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन जागृति सार्वा तथा आभार प्रदर्शन लाल जी साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news