दुर्ग

शहर में बचे हुए निर्माण कार्यों को लेकर अफसरों पर भडक़े महापौर व आयुक्त, जल्द पूरा करने के निर्देश
26-Jul-2023 4:15 PM
शहर में बचे हुए निर्माण कार्यों को लेकर अफसरों पर भडक़े महापौर व आयुक्त, जल्द पूरा करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 जुलाई। नगर पालिक निगम डाटा सेंटर के सभागार में महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें लोक कर्म विभाग प्रभारी अब्दुल गनी,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,दिनेश कुमार नेताम सहित सभी इंजीनियर मौजूद रहें।

बैठक में सबसे पहले अमृत मिशन योजना के अधिकारियों की क्लास ली।शक्ति नगर और आर्य नगर की नव निर्माण पानी टंकी को लेकर 15 दिन के भीतर शुरू करने की और पानी की टेस्टिंग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शटडाउन लेकर इंटर कनेक्शन का कार्य शुरू करें,बचे हुए कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शहर में आधे अधूरे निर्माण कार्यो को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को पूर्ण करने निर्देशित किया। महापौर और आयुक्त ने निर्माण कार्यो की पेंडिंग होने की स्थिति सामने आने पर अफसरों से रिपोर्ट मांगी। निगम क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो में लेटलतीफी होने पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही जल्द अधूरे काम पूरे करने के लिए निर्देश दिए।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शहर क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यो में लेटलतीफी पर प्रभारी अब्दुल गनी की मौजूदगी में कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता द्वारा ठेकेदार के साथ बैठक आहुत करे। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अधिकारियों के साथ आगे कार्यो की समीक्षा तय की जावेगी।

बैठक में ठगड़ाबांध निर्माण कार्य पर जोर दिया गया साथ ही विधायकनिधि, विकासनिधि, नालीनिर्माण, गार्डन, डामरीकरण, सीसी सडक़,पेवर ब्लाक, गौरवपथ चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, सार्वजनिक शौचालय के साथ अन्य मदों से शुरू होने वाले कार्यो के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को तलब किया।आयुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यो के प्रति अधिकारी गंभीरता दिखाये। बैठक में मौजूद सहायक अभियंता जितेंद्र समैया,वीपी मिश्रा,आरके पालिया,संजय ठाकुर,स्वेता महलवार,भारती ठाकुर,पंकज साहू के अलावा अमृत मिशन के कपीस दीक्षित मौजूद रहें।

--------------------

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news