दुर्ग

गुरू को किया याद
26-Jul-2023 4:16 PM
गुरू को किया याद

दुर्ग, 26 जुलाई। अपने गुरु के दर्शन वंदन के लिए जय आनंद मधुकर रतन पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों ने उरला चरोदा स्थित मंगल साधना केंद्र मंगलम पहुंचकर दर्शन वंदन और भाव भक्ति से भाव विभोर होकर बच्चों ने सामाजिक एवं धार्मिक जैन सूत्रों की वाचना की जिसे गुरु भगवंतो ने बेहद सराहा।  छत्तीसगढ़ प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री रतन मुनि जी महाराज के समाधि स्थल पर जय आनंद मधुकर पाठशाला के बच्चों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने गुरु के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए अपने गुरु को याद किया। बच्चों के धार्मिक संस्कारों के सृजन के लिए आनंद मधुकर पाठशाला की शिक्षका वर्ग बच्चों के साथ पूरे समय साथ रही जिसमें प्रेरणाजी श्रीश्रीमाल नीलु, संचेती हर्षदा, कर्नावट रिंकी, बंगानी मीना, बाफना कविता, बोहरा प्रमुख है। कार्यक्रम का संयोजन नितिन संचेती प्रकाश कांकरिया जिनेशबैध  पंकज बैंगानी ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news