रायगढ़

महापौर ने वार्डवासियों से मुलाकात कर ली समस्याओं की जानकारी
27-Jul-2023 3:44 PM
महापौर ने वार्डवासियों से मुलाकात कर ली समस्याओं की जानकारी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जुलाई।
नगर निगम महापौर जानकी अमृत काटजू ने वार्ड क्रमांक 36 एवं वार्ड क्रमांक 31 का निरीक्षण कर वार्ड वासियों से मुलाकात किया और वार्ड के समस्याओं की जानकारी ली जिसमें पानी निकासी हेतु नाली निर्माण की समस्या एवं प्रतिक्षा बस स्टैंड को सामुदायिक भवन बनाने मांग की गई।

नियमित निरीक्षण अंतर्गत महापौर ई ई एवं इंजीनियर को साथ लेकर निकल रही है ताकि शहरवासियों की समस्याओं का स्थल में ही निराकरण हेतु निर्देशित किया जा सके।
महापौर वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद संजय चौहान नगर निगम के ई ई , इंजीनियर हिराधर राठीया के साथ वार्ड निरीक्षण में पहुंचे,सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 36 अंतर्गत एफसीआई गोदाम के सामने गली में वार्डवासियों ने नाली के पानी निकासी की समस्या बताई जिसे ई ई द्वारा सर्वे कर नाप जोख किया गया,महापौर श्रीमती काट्जू ने सामुदायिक भवन से मुख्य मार्ग तथा साहू घर के पास नाली निर्माण की स्वीकृति देते हुए स्टीमेट बनाने निर्देशित किया।

वही वार्ड क्रमांक 31 पार्षद संजय चैहान द्वारा जूटमिल प्रतीक्षा बस स्टैंड को सामुदायिक भवन बनाने मांग की गई जिसे महापौर द्वारा इंजीनियर को स्टीमेट बनाने निर्देशित किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news