रायगढ़

रामदास द्रौपदी फाउंडेशन ने किया पौधरोपण
27-Jul-2023 3:45 PM
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जुलाई।
अंचल में पर्यावरण संरक्षण के दिशा में कार्य करने वाली संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा गत दिनों रामपुर क्षेत्र में नूतन विकसित कॉलोनी गोकुलधाम व रामपुर पहाड़ी के निचले क्षेत्र तथा डिग्री कॉलेज के पास पौधरोपण किया गया। वहीं नगर के बैकुंठपुर व रामलीला मैदान के आसपास पौध वितरण किया गया।

नगर के रामपुर क्षेत्र में नूतन विकसित गोकुलधाम कॉलोनी में गत दिनों रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त कॉलोनी के निवासी शिवलोचन यादव, अनिल नंदे, मिनती साहू, मालती साहू व चंपा प्रधान आदि की उपस्थिति रही। 

इस कार्यक्रम में कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि कॉलोनी के गार्डन को विकसित करने के उद्देश्य से हमने रामदास द्रौपदी फाउंडेशन से सम्पर्क किया था। हमारे अनुरोध पर रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा हमें सिर्फ पौधे ही उपलब्ध नहीं कराए गए, अपितु फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास स्वयं आकर पौधे रोपित भी किए। 

इस अवसर पर लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के अध्यक्ष विजय हरि अग्रवाल, लायन शैलेश अग्रवाल, लायन दयानंद अवस्थी, लायन विनोद अग्रवाल अजंता, लायन संजय अग्रवाल आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे। यहां सुनील रामदास ने कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिस पर्यावरण में रहते हैं। उस पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में पेड़ों की अहम भूमिका होती है। इसलिए अंचल में हमारे संस्थान द्वारा हर वर्ष महावृक्षारोपण अभियान निरंतरता से संचालित हो रहा है। वहीं गत 23 जुलाई को रामपुर पहाड़ी के निचले क्षेत्र में भी पौधरोपण किया गया।

ज्ञात हो कि नगर निगम रायगढ़ व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गत दिनों पौधरोपण किया गया था। चूंकि वह क्षेत्र बड़ा है, इसलिए इस क्षेत्र को पूर्णत: वनाच्छादित करने के उद्देश्य से फाउंडेशन द्वारा उसके अतिरिक्त 60 पौधे और रोपित किए गए। इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास, लायन शैलेश अग्रवाल आदि ने पौधे रोपित किए। वहीं गत दिवस डिग्री कॉलेज के पास भी फाउंडेशन के सहयोगी रामनंदन यादव द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अज्जू यादव, बबलू यादव, दिलेश्वर साहू, सुशील श्रीवास्तव, लोचन निषाद, चंदन सोनी व गंगा आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बैकुंठपुर व रामलीला मैदान के आसपास रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के पर्यावरण जागरूकता रथ के माध्यम से पौधे भी वितरित किया गया। इस अवसर पर शाखा यादव भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news