रायगढ़

असामाजिक तत्वों से परेशान छात्रा ने की एसपी से शिकायत
27-Jul-2023 8:20 PM
असामाजिक तत्वों से परेशान छात्रा ने की एसपी से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जुलाई।
शहर के महात्मा गांधी चौक में स्थित एसपी आफिस के बाहर रात करीब 9.30 बजे एक लडक़ी अपने नाबालिग भाई और पिता के साथ बैठकर बिलखती दिखी। उन्हें इस दशा में देखकर उनके यहां बैठने का कारण पूछा गया तो पीडि़त छात्रा और उसके ग्रामीण पिता शंकर लाल साव ने जो बताया वो चौका देने वाली बात थी।

पिता ने बताया कि वे ग्राम मालदा थाना पुसौर के रहने वाले हैं। तीन गुंडा प्रवृति के लडक़े जिनमें मुख्य रूप से कान्हा निषाद, योगेंद्र साव, तेज प्रकाश साय जो ग्राम बड़े हल्दी के रहने वाले है,वो उनकी मासूम बिटिया से आए दिन छेड़छाड़ करते हैं। कान्हा नाम का एक अपराधी युवक उसकी बिटिया पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है। शादी नहीं करने पर वह उनकी बिटिया को उठाकर ले जाने या जान से मारने की खुली धमकी दे रहा हैं। जिसकी वजह से उनका घर से निकलना दुभर हो गया है।

आरोपियों के खिलाफ पुसौर पुलिस में लिखित शिकायत करने के बाद भी पुसौर पुलिस और थाना प्रभारी उनकी सहायता करने के बजाए उल्टे उन्हें आरोपियों से समझौता करने का दबाव बना रहे है। इस वजह से परेशान होकर उन्हें देर रात एसपी आफिस रायगढ़ आना पड़ा वे पूरी रात बाहर आकर बैठ कर एसपी साहब के आने का इंतजार करेंगे।

पीडि़त पिता और उसकी बिटिया ने कहा कि वे लोग यहां से या तो न्याय लेकर जाएंगे या यहीं अपनी जान दें देंगे,जिसकी पूरी जिम्मेदारी गांव के सरपंच और पुसौर पुलिस के आलावा बड़े हल्दी के रहने वाले तीनों लडक़ों की होगी। पुलिस कप्तान ने मामला सामने आने के बाद तत्काल प्रकरण को संज्ञान में लेकर संबंधित थाना प्रभारी को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news