रायगढ़

हाथी शावक के जन्म पर ग्रामीणों ने मनाया जन्मोत्सव
27-Jul-2023 8:22 PM
हाथी शावक के जन्म पर ग्रामीणों ने मनाया जन्मोत्सव

 पारंपरिक अंदाज में छठी कार्यक्रम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जुलाई।
वन मंडल धरमजयगढ़ अंतर्गत लैलूंगा रेंज में बीते दिनों हाथी ने एक शावक को जन्म दिया है जिसे लेकर लैलूंगा रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम अंगेकेला के ग्रामीणों ने वन्य जीव से तालमेल बैठाने अपने पारंपरिक अंदाज में हाथी के बच्चे का छठी कार्यक्रम मनाया।  

इस पूरे मामले को लेकर बीट प्रभारी सजन गुप्ता ने बताया कि पिछले काफी समय से कुंजारा के पास स्थित अंगे केला गांव के नजदीक चार हाथियों का दल डेरा लिए हुए है और लगभग एक सप्ताह पूर्व एक हथनी ने शावक को भी जन्म दिया है ऐसे में ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो आज गांववाले मिलकर परंपरागत तरीके से हाथी के बच्चे का जन्मोत्सव धूमधाम से मना रहे है।  

पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में हाथियों की आमद के बाद से किसानों को लगातार फसल नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई की एक वयस्क हथनी ने एक बच्चे को जन्म दिया है तो गांव के बुजुर्गों की सलाह पर ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल पहुंचकर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है, ताकि भगवान गणेश की कृपा बनी रहे साथ ही हाथी नुकसान से बचा जा सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news